चीन में टेक ऑफ के दौरान रन वे पर फिसलते ही आग का गोला बना प्लेन, सामने आया शॉकिंग वीडियो

चीन में एक भीषण हादसा होते-होते बच गया। 12 मई को दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग(Chongqing) में एक हवाई अड्डे पर टेक-ऑफ के दौरान एक विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई। प्लेन में 113 यात्रियों के अलावा चालक दल के 9 सदस्य मौजूद थे। गनीमत रही कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
 

Amitabh Budholiya | Published : May 12, 2022 4:28 AM IST / Updated: May 12 2022, 10:09 AM IST

वर्ल्ड न्यूज. दिल दहलाने वाला यह वीडियो(heart wrenching video) यह वीडियो चीन से सामने आया है। चीन में एक भीषण हादसा होते-होते बच गया। 12 मई को दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग(Chongqing) में एक हवाई अड्डे पर टेक-ऑफ के दौरान एक विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई। प्लेन में 113 यात्रियों के अलावा चालक दल के 9 सदस्य मौजूद थे। गनीमत रही कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर इस हादसे का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे प्लेन धू-धू करके जल रहा है और लोग भाग रहे हैं। आसमान पर धुआं छाया हुआ है। हालांकि विमान में आग लगते ही इमरजेंसी टीम एक्टिव हुई और आग बुझाने में जुट गई। 

pic.twitter.com/bQZtAmFlPg

Latest Videos

तिब्बत जा रहा था विमान
यह विमान तिब्बत के नियांग्ची जाने के लिए उड़ान भर रहा था। तभी क्रू मेंबर्स को कुछ गड़बड़ी महसूस हुई। इसके साथ विमान के टेक ऑफ को रोक दिया गया। हालांकि तब तक वो स्पीड पकड़ चुका था। इससे वो रनवे पर फिसल गया और आग लग गई। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, वीडियो फुटेज में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तिब्बत एयरलाइंस के विमान में आग लगी दिखाई दे रही है। 

मार्च में चीन में हुआ था इतिहास का सबसे बड़ा विमान हादसा
मार्च में चीन में इतिहास का सबसे बड़ा विमान हादसा (China plane crash) सामने आया था। दक्षिणी चीन में 132 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा विमान पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया था। बोइंग 737 विमान चीन के कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था। चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान गुआंग्शी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएए) के अनुसार, बोइंग 737-800 में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे। इनमें से किसी को भी नहीं बचाया जा सका था।

यह भी पढ़ें
आखिरकार 'कोरोना वायरस' से डर ही गया तानाशाह किम जोंग, नॉर्थ कोरिया में लॉकडाउन, महामारी को हराने की खाई सौगंध
18 साल पहले की डरावनी कहानी: जब महिंदा राजपक्षे PM थे, तब भी श्रीलंका में आई थी मौत की सुनामी, PHOTOS

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee