जलियावाला नरसंहार का बदला लेने ब्रिटेन की महारानी के महल में घुसा सिख युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया

1919 में हुए जलियावाला नरसंहार का बदला लेने के लिए भारतीय सिख युवक जसवंत सिंह चैल ब्रिटेन की महारानी को मारने के लिए उनके महल तक पहुंच गया। उसने अपने हाथों में तीर कमान ले रखा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 

लंदन। क्रिसमस (Christmas) के दिन ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के महल में एक व्यक्ति ने घुसकर उन्हें मारने की कोशिश की। यह व्यक्ति भारतीय मूल का एक सिख था। गिरफ्तारी के बाद उसने स्वीकार किया है कि 1919 में जलियावाला नरसंहार का बदला लेने के लिए उसने महारानी को मारने की योजना बनाई थी। घटना के वक्त महरानी विंडसर कैसल में ब्रेकफास्ट कर रही थीं। 

दरअसल, कोविड और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ ने क्रिसमस के पारंपरिक कार्यक्रम को निरस्त कर दिया था। वे क्रिसमस मनाने के लिए विंडसर कैसल में थीं। इसी बच 19 साल का जसवंत सिंह चैल उनके महल में पहुंच गया। हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में लि लिया है। पुलिस ने बताया कि इस हमलावर को सीसीटीवी में महल के गार्डेन में टहलते हुए पकड़ा गया था। वह बाहरी दीवार फांदकर अंदर घुसा था। ब्रिटिश पुलिस अब वीडियो की जांच कर रही है। वह बाहरी दीवार फांदकर अंदर घुसा था। 

तीर कमान लिए नजर आया हमलावर
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमलावर जसवंत सिंह तीर कमान लिए है। उसने क्रिसमस के दिन स्‍नैपचैट पर सुबह 8:06 पर एक वीडियो अपलोड किया था। ब्रिटेन के अखबार 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक जसवंत सिंह को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उसे मानसिक स्वास्थ्य कानून के तहत हिरासत में रखा गया है। द सन ने इस हमलावर के एक्सक्लूसिव तस्वीर जारी की हैं। 


वीडियो में हत्या की कोशिश करने की बात 
जो वीडियो सामने आया है उसमें जसवंत ने हुडी और मास्‍क पहन रखा है। उसने वीडियो में कहा - मुझे माफ करें। मैंने जो कुछ किया उसके लिए माफ करें और मैं जो कुछ करूंगा उसके लिए भी माफ करें। मैं क्‍वीन एलिजाबेथ की हत्‍या करने का प्रयास करूंगा। यह 1919 के जलियावाला बाग नरसंहार में मारे गए लोगों का बदला है। जसवंत ने वीडियो में कहा- मैं एक भारतीय सिख हूं। मेरा नाम जसवंत सिंह चैल है। मेरा नाम डार्थ जोन्‍स है। यह उन लोगों का बदला है जो जलियावाला बाग में मारे गए थे। उनकी नस्‍ल के कारण के उन्‍हें प्रताड़‍ित किया गया और भेदभाव किया गया। बता दें कि जलियावाला बाग नरसंहार में 379 लोगों को अंग्रेजों ने गोलियों से भुनवा दिया था और 1,200 से ज्‍यादा लोग घायल हुए थे।  

यह भी पढ़ें
Omicron Update : क्वीन एलिजाबेथ ने बदला क्रिसमस प्लान, न्यूजीलैंड ने बूस्टर डोज की समय सीमा कम की
Queen Elizabeth के बैंगनी हाथ देखकर घबराए ट्विटर यूजर्स, डॉक्टर्स ने दिया इसका जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन