सांप घुसने के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई इस देश की संसद

Published : Jul 27, 2019, 04:49 PM ISTUpdated : Jul 27, 2019, 04:54 PM IST
सांप घुसने के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई इस देश की संसद

सार

सांप जैसे ही कमरे के फर्श पर गिरा तो कुछ देर बाद उसे मार दिया गया। हालांकि इस वाकये के बाद संसद अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

अबूजा। नाइजीरिया की संसद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां एक कमरे की छत्त से सांप निकल आया। सांप को देखते ही वहां मौजूद सांसदों यहां-वहां भागने लगे। उस वक्त वहां किसी मुद्दे को लेकर बैठक चल रही थी। सांप जैसे ही कमरे के फर्श पर गिरा तो कुछ देर बाद उसे मार दिया गया। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वाकये के बाद संसद स्थगित करनी पड़ी। 

असेंबली की जर्जर हालत घटना के लिए जिम्मेदार...
ओंडो स्टेट संसद के प्रवक्ता ओलुगबेंगा ओमोल ने बताया- ''हम लोग संसद में जाने वाले थे तभी संसद में एक कमरे से बड़ा सांप आ गया। इससे हमारी बैठक रोकनी पड़ी और हम लोग हड़बड़ी में वहां से बाहर निकले। ओमोल ने इस घटना के लिए असेंबली की जर्जर हालत को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि वक्त पर मरम्मत न होने की वजह से ऐसे हालात पैदा हुए। 

अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हुई संसद...
ओमोल ने कहा कि यह चेंबर अब सुरक्षित नहीं रह गया है। इसलिए हमने सत्र को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहले संसद परिसर में झाड़ियों के आसपास रेंगने वाले जीवों और चूहों के घूमने की शिकायत भी आती रही है। हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ है, जब सदन के अंदर सांप निकला हो। ये पता नहीं चला है कि सांप किस प्रजाति का था। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS