
वर्ल्ड न्यूज। आज की तारीख में सोशल मीडिया हम सब के रूटीन में शामिल हो चुका है। बच्चे हों, यूथ, महिलाएं या फिर बुजुर्ग ही क्यों न हों, सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। यूथ के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक,यूट्यूब, व्हाट्सऐप सभी जरूरी हो गए हैं। ऐसे में पाकिस्तान सरकार की 6 दिन के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर रोक लगाने की घोषणा से पाकिस्तान के लोग भी परेशान हो गए हैं। हालांकि इसका कारण भी खास बताया जा रहा है। सरकार का कहना है रमजान में लोगों को बुरी चीजों से बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
पाक में 6 दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन
पाकिस्तान सरकार ने रमजान के महीने में लोगों को गलत और अश्लील या बुरी चीजों से दूर रखने के लिए सोशल मीडिया संबंधी सभी प्लेटफॉर्म को 13 से 18 जुलाई तक बैन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कहा गया है कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील और गलत चीजें भी अक्सर अपलोड कर दी जाती हैं। रमजान जैसे पाक महीनें में रोजेदारों को सिर्फ खुदा की इबादत के बारे में सोचना चाहिए। सोशल साइट्स एक्टिव रहने पर उनका ध्यान मोबाइल की ओर जाएगा। ऐसे में फिलहाल 6 दिन के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर ही रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले पाक ने ट्विटर पर चार महीने तक बैन लगा रखा था।
सीएम मरियम नवाज की कैबिनेट समिति ने की सिफारिश
मरियम नवाज की पंजाब सरकार ने केंद्र में शहबाज शरीफ की सरकार से छह दिनों 13 से 18 जुलाई के लिए इंटरनेट पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को स्पेंड करने की सिफारिश की है। कहा है कि यह रमजान में लोगों को गलत चीजों के संगत से दूर रखने में मददगार साबित होगा। 120 मिलियन जनता के हक में यह करना जरूरी है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।