पाकिस्तान में 6 दिन के लिए फेसबुक-इंस्टा समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्यों लगा ताला?

पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 6 दिन के लिए बैन लगने जा रहा है। पाकिस्तान की सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को रमजान महीने में गलत चीजों की संगत से बचाने के लिए ऐसा किया है।

Yatish Srivastava | Published : Jul 5, 2024 6:04 AM IST / Updated: Jul 05 2024, 05:38 PM IST

वर्ल्ड न्यूज। आज की तारीख में सोशल मीडिया हम सब के रूटीन में शामिल हो चुका है। बच्चे हों, यूथ, महिलाएं या फिर बुजुर्ग ही क्यों न हों, सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। यूथ के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक,यूट्यूब, व्हाट्सऐप सभी जरूरी हो गए हैं। ऐसे में पाकिस्तान सरकार की 6 दिन के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर रोक लगाने की घोषणा से पाकिस्तान के लोग भी परेशान हो गए हैं। हालांकि इसका कारण भी खास बताया जा रहा है। सरकार का कहना है रमजान में लोगों को बुरी चीजों से बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। 

पाक में 6 दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन
पाकिस्तान सरकार ने रमजान के महीने में लोगों को गलत और अश्लील या बुरी चीजों से दूर रखने के लिए सोशल मीडिया संबंधी सभी प्लेटफॉर्म को 13 से 18 जुलाई तक बैन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कहा गया है कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील और गलत चीजें भी अक्सर अपलोड कर दी जाती हैं। रमजान जैसे पाक महीनें में रोजेदारों को सिर्फ खुदा की इबादत के बारे में सोचना चाहिए। सोशल साइट्स एक्टिव रहने पर उनका ध्यान मोबाइल की ओर जाएगा। ऐसे में फिलहाल 6 दिन के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर ही रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले पाक ने ट्विटर पर चार महीने तक बैन लगा रखा था।  

Latest Videos

पढ़ें इंस्टाग्राम डाउन, स्क्रीन से इंस्टा रील्स और वीडियो गायब होने से यूजर्स परेशान, पेज पर नजर आ रहीं ये तस्वीरें

सीएम मरियम नवाज की कैबिनेट समिति ने की सिफारिश
मरियम नवाज की पंजाब सरकार ने केंद्र में शहबाज शरीफ की सरकार से छह दिनों 13 से 18 जुलाई के लिए इंटरनेट पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को स्पेंड करने की सिफारिश की है। कहा है कि यह रमजान में लोगों को गलत चीजों के संगत से दूर रखने में मददगार साबित होगा। 120 मिलियन जनता के हक में यह करना जरूरी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें