दक्षिण कोरिया अमेरिका भेजेगा जेजू एयर विमान का ब्लैक बॉक्स, खुलेगा हादसे का राज

दक्षिण कोरिया में जेजू एयर विमान हादसे की जांच के लिए ब्लैक बॉक्स अमेरिका भेजा जाएगा। हादसे में 179 लोगों की जान गई थी। क्या ब्लैक बॉक्स से हादसे का कारण पता चल पाएगा?

वर्ल्ड डेस्क। दक्षिण कोरिया में रविवार सुबह जेजू एयर का एक विमान क्रैश हो गया था। विमान में सवार 181 में से 179 लोग मारे गए। हादसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है। इस बीच दक्षिण कोरिया ने दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स में से एक को विश्लेषण के लिए अमेरिका भेजने का फैसला किया है। इससे हादसे का राज खुल सकेगा।

दक्षिण कोरिया के नागरिक उड्डयन उप मंत्री जू जोंग-वान ने कहा, "विमान का एक फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां इससे जानकारी निकालना संभव नहीं है। इसलिए इसे अमेरिका भेजने का फैसला किया गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के सहयोग से इसके डेटा का विश्लेषण किया जाएगा।"

Latest Videos

जेजू एयर के विमान से निकाले गए दोनों ब्लैक बॉक्स

दक्षिण कोरियाई विशेषज्ञों ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के साथ इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर कब सौंपा जाए। जू जोंग ने कहा था कि जेजू एयर विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स निकाल लिए गए हैं। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से प्रारंभिक जानकारी निकालने का काम हो गया है।

जू ने कहा कि इस प्रारंभिक डेटा के आधार पर हम इसे ऑडियो फॉर्मेट में बदल रहे हैं। इससे जांचकर्ता जान पाएंगे कि हादसे से ठीक पहले विमान के पायलटों ने क्या बातें की थी।

रनवे पर क्रैश हो गया था जेजू एयर फ्लाइट 2216

बता दें कि रविवार को थाईलैंड से दक्षिण कोरिया आए जेजू एयर फ्लाइट 2216 मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर क्रैश हो गया था। पायलट ने पहले मेडे कॉल जारी किया। इसके बाद बेली-लैंडिंग की। विमान रनवे पर फिसलते हुए बाड़ से जा टकराया, जिससे उसमें आग लग गई। बताया गया कि पक्षी के टकराने से विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आई थी, जिसके चलते हादसा हुआ। इस हादसे में पलयटों समेत सभी यात्रियों की जान चली गई। सिर्फ दो क्रू मेंबर जिंदा बच सके। दोनों विमान के पिछले हिस्से में थे।

यह भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया विमान हादसा: सिर्फ 2 लोग जिंदा बचे, डॉक्टर से पूछा ये सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025