श्रीलंका संकट: अंतरिम राष्ट्रपति रानिल ने महामहिम शब्द के इस्तेमाल पर लगाया रोक, राष्ट्रपति ध्वज किया समाप्त

श्रीलंका के अंतरिम राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति के लिए महामहिम शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति ध्वज को समाप्त कर दिया है। सात दिन के अंदर नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा।

कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) द्वारा इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया। सात दिन के अंदर नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा। विक्रमसिंघे 22 जुलाई तक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित करने के लिए महामहिम शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ध्वज भी समाप्त कर दिया है।
 
श्रीलंका के संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने कहा है कि सात दिन के अंदर नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा। शनिवार को संसद की बैठक होगी। स्पीकर ने जनता से सभी सांसदों को राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए शांतिपूर्ण वातावरण मुहैया कराने का आग्रह किया। 

उन्होंने कहा, "सात दिन के भीतर नए राष्ट्रपति का चुनाव हो जाएगा। मैं सभी पार्टी नेताओं, सार्वजनिक अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों से सहयोग का आग्रह करता हूं। मैं जनता से एक शांतिपूर्ण वातावरण की अनुमति देने का आग्रह करता हूं, जिसमें सभी सांसद अपने विवेक के अनुसार कामय करने के लिए स्वतंत्र होंगे।" वहीं, पूर्व मंत्री दुल्लास अलहप्परुमा ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जब संसद अगले सप्ताह नामांकन के लिए बुलाएगी तो वह राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। 

Latest Videos

राष्ट्रपति को संबोधित करने के लिए महामहिम शब्द पर रोक 
श्रीलंका के अंतरिम राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति को संबोधित करने के लिए 'महामहिम' शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति ध्वज को समाप्त कर दिया है। शपथ ग्रहण के बाद विक्रमसिंघे ने कहा कि मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जो असंवैधानिक हो। मैं कोई भी असंवैधानिक काम में सहायता नहीं करूंगा। देश में कानून और व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- गोटबाया ने इस्तीफे में गिनाए वो 3 कारण, जिनसे श्रीलंका डूब गया, सबसे पहले सीरियल बम ब्लास्ट ने हिलाई थी नींव

आईएमएफ कर रहा बारीकी से निगरानी 
आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने कहा कि हम श्रीलंका में घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हम मौजूदा स्थिति के समाधान की आशा करते हैं, जिससे आईएमएफ समर्थित कार्यक्रम पर हमारी बातचीत को फिर से शुरू हो सकेगी।

यह भी पढ़ें- Srilanka Crisis: हफ्तेभर में मिल जाएगा श्रीलंका को नया राष्ट्रपति, जानिए गोटबाया कब तक सिंगापुर में रह पाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts