Titan Submarine: ओशनगेट के CEO स्टॉकटन रश के दोस्त का दावा, 'उसे पता था रोमांच की यात्रा काल साबित होगी'

Published : Jul 21, 2023, 12:07 PM IST
TITEN SUBMARINE VESSEL

सार

टाइटन सबमरीन हादसे का शिकार होकर पानी में डूब गई थी। हादसे में सबमरीन का संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश सहित पांच अरबपतियों की मौत हो गई थी। अब रश के दोस्त कार्ल स्टेनली ने हादसे को लेकर बड़ा दावा किया है।

वाशिंगटन.समुद्र तल पर पड़े टाइटैनिक शिप के मलबे को देखने गई टाइटन सबमरीन हादसे का शिकार होकर पानी में डूब गई थी। हादसे में सबमरीन में सवार पांच अरबपतियों की मौत हो गई थी। इसमें टाइटन को संचालित करने वाली कंपनी ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश भी शामिल थे। हादसे के लगभग एक महीने बाद रश के करीबी दोस्त कार्ल स्टेनली ने बड़ा दावा किया है। स्टेनली ने कहा, रश को पता था कि लोगों को रोमांच का अनुभव कराने वाली यह यात्रा एक दिन आपदा साबित होगी।

कार्ल स्टेनली ने रश को किया था सतर्क

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक,स्टॉकटन रश के दोस्त कार्ल स्टेनली ने ऑस्ट्रेलिया में दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने रश को आगाह किया था। टाईटन एक सबमरसिबल था,जो समुद्र के ऊपर पानी में मौजूद शिप के कनेक्ट था। टाइटन के ढांचे को एयरोस्पेस ग्रेड कार्बन फाइबर से बनाया गया था जबकि सबमरीन में आमतौर पर स्टील या टाइटेनियम जैसे मैटल का यूज होता है। स्टेनली ने आरोप लगाया,स्टॉकटन अरबपतियों के लिए चूहेदानी डिजाइन कर रहा था। उन्होंने कहा कि वह पहचान हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश करने को तैयार था,भले ही इसके लिए उसे लोगों की जान जोखिम में क्यों न डालनी पड़े।

ये भी पढ़ें- Titan Submarine: टाइटन पनडुब्बी हादसे के बाद ओशनगेट ने बंद किया सर्च ऑपरेशन, विस्फोट के कारणों की जांच जारी

स्टेनली ने साझा किया अनुभव

इंटरव्यू में स्टेनली ने खुलासा किया, वह 2019 में एक परीक्षण के दौरान टाइटन की सवारी करने वाले पहले यात्रियों में से एक थे। यात्रा का अनुभव साझा करते हुए बताया- समुद्र की गहराई में जाना वाकई जोखिम भरा कार्य है। जब मैं वहां गया था तो हर तीन-चार मिनट में गोली चलने जैसे आवाजें सुनाई दे रही थीं। समुद्र के नीचे इस तरह की आवाजे सुनकर डरना लाजिमी है। आरोप लगाया कि स्टॉकटन रश दुनिया में फेमस होने के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे।

समुद्र में 12000 फीट नीचे गई थी सबमरीन

गौरतलब है, टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने गई टाइटन सबमरीन का मलबा बरामद कर लिया गया। जिसमें मानव अवशेष बरामद किए गए थे। 18 जून को यह सबमरीन अटलांटिक महासागर में 12000 हजार फीट नीचे गई थी और उसके बाद लापता हो गई थी। चार दिन 22 जून को इसका मलबा टाइटैनिक जहाज से 1600 मीटर दूर मिला था। हादसे में मार गए पांच लोगों में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश अरबपति शहजादा दाऊद, उनके बेटे सुलेमान दाऊद, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांस के एक्सप्लोरर पॉल हेनरी और पनडुब्बी का संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश शामिल थे।

ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे फेमस YouTuber ने टाइटन पनडुब्बी यात्रा पर जाने से क्यों किया था इनकार, हादसे के 8 दिन बाद बताई वजह

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?
दुबई में सीक्रेट शादी, पाकिस्तान कनेक्शन और 17 बैंक अकाउंट-क्या है असम के मनी लॉन्ड्रिंग की कहानी?