Watch Video: जोहांसबर्ग में गैस विस्फोट से हवा में उड़ गई कारें, सड़क पर मच गया हड़कंप

Published : Jul 21, 2023, 11:29 AM ISTUpdated : Jul 21, 2023, 11:41 AM IST
johansberg

सार

दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में अजीब सा मामला सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि गैस का विस्फोट होने के बाद सड़क से गुजर रहीं कारें हवा में उड़ गईं।

Johannesburg Gas Explosion. दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में अजीब सा मामला सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि गैस का विस्फोट होने के बाद सड़क से गुजर रहीं कारें हवा में उड़ गईं। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि करीब 48 लोगों के घायल होने की सूचना है।

जोहांसबर्ग में गैस विस्फोट के बाद मचा हड़कंप

घटना के वक्त मौजूद लोगों की मानें तो जोरदार विस्फोट होने से पहले जमीन हिल गई, जिससे ब्री स्ट्रीट का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया। जिस वक्त विस्फोट हुआ, उस वक्त सड़क से कई कारें व दूसरी गाड़ियां गुजर रही थीं। अचानक ही सड़क के नीचे से विस्फोट हुआ और गाड़ियां हवा में उछलकर इधर-इधर लुढक गईं। विस्फोट का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन यह माना जा रहा है कि गैस की वजह से विस्फोट हुआ होगाा। बीबीसी के अनुसार गौतेंग प्रांत के अधिकारियों का मानना ​​है कि विस्फोट भूमिगत गैस पाइप के फटने के कारण हुआ होगा।

 

 

क्या गैस की पाइपलाइन फटने की वजह से विस्फोट

जानकारी के अनुसार सड़क के नीचे से गैस आपूर्ति की पाइपलाइन गुजरती है। एगोली गैस द्वारा पाइपलाइन में छोटे रिसाव की जानकारी दी थी। संदेह किया जा रहा है कि इसी लीकेज की वजह से ही यह भयानक विस्फोट हुआ होगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आसपास के दूसरे पाइपलाइनों की भी जांच की जा रही है। बीबीसी के अनुसार प्रीमियर पन्याजा लेसुफी ने गुरुवार को मीडिया के सामने यह खुलासा किया है कि करीब 12 लोगों का अभी भी ईलाज चल रहा है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने पूरे एरिया को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें

Climate Change: नासा वैज्ञानिक की बड़ी चेतावनी, 'गर्मी से 2024 में बिगड़ेंगे हालात'

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!