शाबाश! ऑस्ट्रेलिया के इस बुजुर्ग ने बचाई अब तक 24 लाख बच्चों की जान, जानें कैसे

ऑस्ट्रेलिया के व्यक्ति ने इंसानियत की मिसाल कायम की है। इस बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में अब तक 24 लाख बच्चों की जान बचाकर उन्हें नई जिंदगी दी है। जानें क्या है इस बुजुर्ग की कहानी…

Yatish Srivastava | Published : Dec 29, 2023 1:10 PM IST

वर्ल्ड डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के बुजुर्ग को भगवान का दूसरा अवतार कहें तो शायद ज्यादा नहीं होगा। जिस तरह से भगवान धरती पर लोगों को जीवन देता है, वैसे ही ऑस्ट्र्रेलिया का ये बुजुर्ग भी लोगों को नई जिंदगी देकर उन्हें जीवन दान दे रहा है। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के एक बुजुर्ग की जो काफी समय से नियमित रक्तदान  कर रहा है। उसके रक्तदान करने से अब तक 24 लाख बच्चों की जान बचाई जा सकी है।

60 साल से रक्तदान करते आ रहे हैरिसन
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले जैम हैरिसन पिछले 60 सालों से रक्तदान कर रहे हैं। इनके रक्तदान करने से करीब 24 लाख बच्चों की जान बच सकी है। जैम हैरिसन को ‘मैन विद गोल्डेन आर्म्स’ के नाम से भी जाना जाता है। हैरिसन 81 साल के हैं लेकिन वह पूरी तरह से फिट हैं और लगातार समय-समय पर रक्तदान करते भी आ रहे हैं। अभी आखिरी बार हाल ही में बीते बुधवार को हैरिसन ने रक्तदान किया था।

Latest Videos

रक्तदान के लिए कैसे हुए प्रेरित
जैम हैरिसन जब 14 साल के थे तब उन्हें कोई बीमारी हो गई। इस दौरान उनकी सीने की सर्जरी हुई जिसमें काफी ब्लड लगा। ठीक होने पर हैरिसन को पता चला की सर्जरी में काफी ब्लड लगा और सब ब्लड बैंक से लिया गया तभी उन्होंने सोच लिया कि ऐसे ही वह भी ब्लड डोनेट करेंगे जिससे लोगों की जान बच सके।

हैरिसन का बल्ड भी है खास
जैम  हैरिसन ने अब तक 1100 बार ब्लड डोनेट किया है। हैरिसन के ब्लड में एक अद्भुत गुण है जो कि एंटीबॉडी रीसस नाम के खतरनाक रोग से लड़ने में काम आता है। एंटी बॉडी रीसस एक बेहद खतरनाक बीमारी होती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi