
Syria Suicide Bombing: सीरिया (Syria) की राजधानी दमिश्क (Damascus) के उपनगर द्वेइला (Dweil'a) में रविवार को एक आत्मघाती हमलावर ने मार एलियास चर्च (Mar Elias Church) के भीतर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। यह हमला उस समय हुआ जब चर्च के अंदर दर्जनों लोग प्रार्थना कर रहे थे। सरकारी समाचार एजेंसी SANA ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 52 से ज्यादा घायल हुए हैं।
ब्रिटेन स्थित वॉर मॉनिटर सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (Syrian Observatory for Human Rights) के अनुसार, हमले में मरने और घायल होने वालों की संख्या लगभग 30 हो सकती है। कई स्थानीय रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि बच्चे भी इस हमले का शिकार हुए हैं।
सीरियाई गृह मंत्रालय ने बताया कि एक इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़ा आतंकवादी चर्च के अंदर घुसा, पहले लोगों पर गोलीबारी की और फिर खुद को विस्फोटक जैकेट से उड़ा लिया। प्रत्यक्षदर्शी रवाद ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हमलावर के साथ दो और लोग थे जो घटनास्थल से फरार हो गए। वह चर्च पर गोलियां चला रहा था और फिर अंदर जाकर खुद को उड़ा दिया।
यह हमला सीरिया में कई वर्षों बाद इस तरह की पहली बड़ी आत्मघाती घटना है। खास बात यह है कि यह घटना उस समय हुई है जब दमिश्क पर इस्लामी शासन की छाया में अल्पसंख्यकों को साथ लाने की कोशिश की जा रही है। राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ (Ahmad al-Sharaa) पहले से ही देशभर में अपनी सत्ता स्थापित करने के संघर्ष में हैं और यह हमला उन कोशिशों को झटका देने वाला माना जा रहा है।
सीरियाई सूचना मंत्री हम्जा मुस्तफा (Hamza Mostafa) ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना आतंकी हरकत बताया। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा: यह कृत्य हमारे साझा नागरिक मूल्यों के खिलाफ है। सरकार कट्टरपंथी संगठनों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।