अफगानिस्तान: तालिबान के ऐलान से चीन-पाकिस्तान हुए खुश, भारत की बढ़ी चिंताएं

Published : Sep 06, 2021, 05:26 PM IST
अफगानिस्तान: तालिबान के ऐलान से चीन-पाकिस्तान हुए खुश, भारत की बढ़ी चिंताएं

सार

तालिबानी प्रवक्ता ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर में अफगानिस्तान के शामिल होने और हर प्रकार के सहयोग का वादा करते हुए कहा कि एशिया के विकास के लिए यह परियोजना महत्वपूर्ण है। जबीहुल्ला मुजाहिद ने घोषणा की कि अफगानिस्तान परियोजना के अपने हिस्से को लागू करने के लिए दृढ़ है।

काबुल। तालिबान का अफगानिस्तान पर पूर्ण नियंत्रण हो चुका है। इसी के साथ भारत की चिंताएं भी बढ़ चुकी हैं। सोमवार को तालिबान के प्रेस कांफ्रेंस ने भारत की चिंताओं को और बढ़ा दिया, साथ ही चीन व पाकिस्तान को खुशी का मौका दे दिया। तालिबान ने चीन के प्रस्ताव को मान लिया है जिसमें चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर में अफगानिस्तान को भी शामिल करने का ऑफर था। यह करीब 60 अरब डॉलर की परियोजना है। 

सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर में अफगानिस्तान के भी शामिल होने का ऐलान किया। तालिबान ने इस परियोजना के लिए सभी प्रकार के सहयोग का वादा भी किया। 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: नई सरकार बनाने जा रहा तालिबान, चीन-पाकिस्तान को न्योता, जानिए भारत के संबंध में क्या कहा?

तालिबान ने की एशिया के विकास की बात

तालिबानी प्रवक्ता ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर में अफगानिस्तान के शामिल होने और हर प्रकार के सहयोग का वादा करते हुए कहा कि एशिया के विकास के लिए यह परियोजना महत्वपूर्ण है। जबीहुल्ला मुजाहिद ने घोषणा की कि अफगानिस्तान परियोजना के अपने हिस्से को लागू करने के लिए दृढ़ है।

चीन को बताया सबसे महत्वपूर्ण साझेदार

तालिबान के प्रवक्ता ने चीन को अपना सबसे महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए कहा कि तालिबान अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और उसके समृद्ध तांबे के भंडार का दोहन करने के लिए बीजिंग के साथ काम करने के लिए तत्पर है।

दरअसल, तालिबान के समर्थन के बाद चीन की वन बेल्ट, वन रोड इनिशिएटिव को बल मिला है जिसके तहत शिपिंग बंदरगाहों, औद्योगिक पार्कों, सड़कों और रेलवे लाइनों के एक विशाल नेटवर्क के माध्यम से चीन को अफ्रीका, एशिया और यूरोप से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

CPEC, बीजिंग के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव की एक द्विपक्षीय परियोजना है। इसमें एक बड़ा नेटवर्क है जिसमें सड़कों, रेलवे लाइनों और 3,000 किमी में फैली पाइपलाइन शामिल हैं जो चीन, पाकिस्तान और क्षेत्र के अन्य देशों के बीच व्यापार को सुगम बनाएगी।

यह भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं

तालिबान की चीन के साथ मिलकर दो घोषणाएं भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है। भारत अफगानिस्तान को अपनी अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना में शामिल करने की कोशिश कर रहा था, जिसका उद्देश्य मुंबई बंदरगाह को ईरान में चाबहार और आगे कैस्पियन सागर से जोड़ना है।

यह बता दें कि भारत अफगानिस्तान पर वेट एंड वॉच की नीति अपनाता रहा है। जबकि चीन युद्धग्रस्त देश में नए शक्ति केंद्र के साथ आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए तालिबान के साथ पहले से खड़ा नजर आ रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

किसानों से सिंघु बार्डर खाली कराने की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, हाईकोर्ट आंदोलन की आजादी और लोगों की सुविधा पर संतुलन के लिए सक्षम

किसान महापंचायत के नाम पर पुरानी फोटो शेयर कर फंस गए राहुल गांधी, बीजेपी बोली-देश में भ्रम की राजनीति में राहुल का होता है हाथ

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी