आखिर पंजशीर में हो क्या रहा है? Taliban ने किया फतह का दावा, तो NRF ने बताया उसे फिर झूठा

Published : Sep 06, 2021, 12:35 PM ISTUpdated : Sep 06, 2021, 12:38 PM IST
आखिर पंजशीर में हो क्या रहा है? Taliban ने किया फतह का दावा, तो NRF ने बताया उसे फिर झूठा

सार

15 अगस्त को Afghanisatan की राजधानी काबुल पर Taliban के कब्जे के बावजूद पंजशीर में लड़ाई जारी है। तालिबान ने दावा किया है कि उसने पंजशीर जीत लिया है, लेकिन NRF ने इसे झूठा करार दिया है।

काबुल. Afghanistan में Taliban और नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स(NRF) के बीच जारी लड़ाई को लेकर दोनों पक्षों की ओर से लगातार अलग-अलग बयान आ रहे हैं। सोमवार को तालिबान ने पंजशीर जीतने का दावा किया है। इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान( Islamic Emirate of Afghanistan-IEA) के प्रवक्ता  जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा गया कि भाड़े के दुश्मनों का आखिरी घोंसला यानी पंजशीर पूरी तरह से जीत लिया है। इस NRF ने गलत बताया है। उसने एक tweet किया है।

यह भी पढ़ें-BBC की साख पर बट्टा: Afghanistan में पाकिस्तान के प्रॉपगैंडा को सपोर्ट करने पर सोशल मीडिया पर खिंचाई

पंजशीर घाटी में  NRF के लड़ाकों के तैनात होने की बात
NRF ने एक tweet करके कहा कि पंजशीर घाटी में अलग-अलग जगहों पर उसके लड़ाके तैनात हैं और लड़ाई जारी है। NRF ने साफ कहा कि अफगानिस्तान के लोग इस लड़ाई को जारी रखेंगे।

Taliban’s claim of occupying Panjshir is false. The NRF forces are present in all strategic positions across the valley to continue the fight. We assure the ppl of Afghanistan that the struggle against the Taliban & their partners will continue until justice & freedom prevails.

तालिबान से शेयर किए फोटो और वीडियो
बता दें कि तालिबान ने दावा किया है कि उसने रविवार को लड़ाई में पंजशीर जीत लिया। उसने पंजशीर के गवर्नर हाउस पर अपना झंडा फहरा दिया है। साथ ही कहा गया कि अब पूरे पंजशीर पर कब्जा हो गया है।

यह भी पढ़ें-जिस खूबसूरत घाटी को जीतने Taliban 'मरा' जा रहा; उसे क्रॉस करने पर गजनी के भी पसीने छूट गए थे

पंजशीर के कई बड़े लड़ाके मारे गए
इससे पहले लड़ाई में NRF से पिछले 30 साल से जुड़े फहीम दश्ती की मौत की खबर है। पंजशीर लड़ाकों के twitter पेज Panjshir_Province ने भी इसकी पुष्टि की है। बता दें कि फहीद दश्ती (Fahim Dashty) अहमद मसूद के पिता अहमद शाह मसूद के भी खास थे।2001 में जब अलक़ायदा-तालिबान ने मिलकर नॉर्दन अलायंस के चीफ रहे अहमद शाह मसूद को मार गिराया था, तब फहीम हमले में बाल-बाल बच गए थे। क्लिक करके पढ़ें

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?