जिन क्षेत्रों में तलिबान का कब्जा वहां जारी हुआ नया फरमान, महिलाएं अकेले बाहर नहीं निकली सकतीं

रिपोर्ट में उन परिवारों के हवाले से कहा गया है, जिन्होंने अपनी मातृभूमि छोड़ दी है और  काबुल के पार्क और फुटपाथ पर शरण लेने को मजबूर हुए हैं। 

काबुल. तालिबान ने उन क्षेत्रों में लड़कियों और महिलाओं के लिए फरमान जारी कर रहा है जो अब उनके नियंत्रण में हैं। इन प्रतिबंधों पर संयुक्त राष्ट्र ने हैरानी जताई है। अफगानिस्तान में महिलाएं, विशेष रूप से जो तालिबान-मुक्त देश में पली-बढ़ी हैं, तालिबान-प्रभुत्व वाले भविष्य से डर रही हैं। काबुल में शरण लेने वाले परिवारों ने विद्रोही समूह के आदेश पर गवाही देना शुरू कर दिया है। एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी अफगानिस्तान के तखर प्रांत की एक स्कूली शिक्षिका ने कहा कि तालिबान के कब्जे के बाद, महिलाओं को बिना पुरुष के साथ बाजार या बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

इसे भी पढे़ं-  यहां महिलाओं को बना दिया जाता है सेक्स स्लेव, बेटियों को बचाने के लिए सुटकेस में बंद रखती है मां

Latest Videos

रिपोर्ट में उन परिवारों के हवाले से कहा गया है, जिन्होंने अपनी मातृभूमि छोड़ दी है और  काबुल के पार्क और फुटपाथ पर शरण लेने को मजबूर हुए हैं। जिन लोगों ने 2001 से पहले तालिबान का शासन देखा, उनके लिए ये फरमान उस कष्टदायक समय की याद दिलाते हैं जब महिलाओं को पढ़ने और काम करने की अनुमति नहीं थी। तालिबान ने सार्वजनिक फांसी भी दी जाती थी चोरों के हाथ काट दिए और व्यभिचार (adultery) के आरोपी महिलाओं पर पथराव किया जाता था।

तालिबान का अब देश के दो-तिहाई से अधिक हिस्से पर कब्जा कर चुका है। जिसमें देश के दो सबसे बड़े शहरों हेरात और कंधार शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बस समय की बात है कि काबुल पर भी तालिबान का कब्जा होगा, हालांकि अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शनिवार को कहा कि वह सशस्त्र बलों को फिर से संगठित कर रहे हैं।

इसे भी पढे़ं- जिंदगी की तलाश में दर-ब-दर अफगान, काबुल है सबसे सुरक्षित ठौर लेकिन कबतक?

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को कहा कि अफगान महिलाओं और लड़कियों पर तालिबान के उत्पीड़न की भयावह खबरें उन क्षेत्रों से सामने आई हैं जिन्हें पहले ही कब्जा कर लिया गया है। गुटेरेस ने संवाददाताओं से कहा, "मैं शुरुआती संकेतों से बहुत परेशान हूं कि तालिबान अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में मानवाधिकारों पर गंभीर प्रतिबंध लगा रहा है, खासकर महिलाओं और पत्रकारों को निशाना बना रहा है।"

एसोसिएटेड प्रेस ने ज़हरा (बदला हुआ नाम) का इंटरव्यू लिया, जो घर से काम कर रही है लेकिन तालिबान के हेरात पर अधिकार करने के बाद, वह काम नहीं कर पा रही है और उसे नहीं पता कि वह फिर से कब काम कर पाएगी। उसे डर है कि वह गिटार नहीं बजा पाएगी, उसका भाई फुटबॉल नहीं खेल पाएगा। और देश की महिला समुदाय, जो पिछले 20 वर्षों में संसद तक पहुंची है, उसे फिर से दीवार के भीतर धकेल दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- तुम कहां हो मलाला: गोली से बच गई, तो नोबेल पा लिया, अब तालिबान पर क्यों मुंह बंद कर रखा है?

काबुल में एक महिला अधिकार कार्यकर्ता, ज़र्मिना काकर जब एक साल की थी जब तालिबान ने पहली बार 1996 में काबुल में प्रवेश किया था। उसकी मां उसे अपनी आइसक्रीम खरीदने के लिए बाहर ले गई और एक तालिबानी सेनानी ने उसे मार डाला। उन्होंने कहा आज फिर, मुझे लगता है कि अगर तालिबान सत्ता में आता है, तो हम फिर से उसी काले दिन में लौट आएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल