अमेरिकी सेनाओं की वापसी की कवायद के साथ ही तालिबान पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा के लिए जंग छेड़ दिया है। तालिबानी हर प्रमुख जगहों पर कब्जा करने में लगे हैं।
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। भारतीय पत्रकार दानिश सिद्धिकी की हत्या के बाद कपिसा राज्य के डिप्टी गवर्नर की हत्या तालिबानियों ने कर दी है।
स्थानीय मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान के कपिसा राज्य के डिप्टी गवर्नर अजीजुर्रहमान तवाब की हत्या निजरब जिले में तालिबानियों के साथ झड़प में कर दी गई है। घटना शुक्रवार की है।
अमेरिकी सेनाओं की वापसी की कवायद के साथ ही तालिबान पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा के लिए जंग छेड़ दिया है। तालिबानी हर प्रमुख जगहों पर कब्जा करने में लगे हैं। दो दिन पहले तालिबानी कमांडर्स ने दावा किया था कि अफगानिस्तान के 80 प्रतिशत जिलों पर उनका कब्जा हो चुका है।
यह भी पढ़ें:
बीएस येदियुरप्पा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, बेटे के साथ स्पेशल प्लेन से पहुंचे हैं दिल्ली
इमरान खान बोलेः हमें भारत-पाक के बीच बातचीत का इंतजार लेकिन संघ की विचारधारा बन रही बाधक