Taliban ने अमेरिकी सैनिकों के लाखों हथियार लूटे, Pak आतंकी भारत के खिलाफ भी कर सकते हैं इस्तेमाल

कुछ अधिकारियों का मानना है कि तालिबान की जीत के बाद अगर पाकिस्तान में आईएसआई समर्थित आतंकी संगठनों को अमेरिकी हथियार मिल जाते हैं तो वह इसका भारत पर प्रयोग करने के पहले पाकिस्तान में भी हिंसा फैलाने के लिए कर सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2021 9:17 AM IST / Updated: Aug 24 2021, 02:54 PM IST

काबुल। अफगानिस्तान में अमेरिकी की कमजोर हो चुकी पकड़ और तालिबान के लगातार ताकतवर होने के बाद पड़ोसी देशों में आतंकवाद का खतरा बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू होते ही तालिबान ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के हथियारों पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बड़ी मात्रा में अमेरिकी सैनिकों के अत्याधुनिक हथियारों को तालिबान ने हथिया भी लिया है। 

तालिबान कर सकते हैं पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की मदद

Latest Videos

दरअसल, तालिबान को अफगानिस्तान पर कब्जा के दौरान पाकिस्तान के आतंकियों का भी खूब समर्थन प्राप्त रहा है। पाक समर्थित आतंकियों ने अफगानिस्तान को जीतने में तालिबानियों की ओर से कई जगहों पर लड़ाई भी लड़ी। अब तालिबान इनकी मदद कर सकता है जोकि भारत या अन्य मुल्कों के लिए खतरा बन सकते हैं। तालिबान को मिले अमेरिकी हथियारों को पाक समर्थित आतंकियों को भी मिला तो वह भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे। 

भारत में बढ़ सकता है घुसपैठ

माना जा रहा है कि तालिबान का बैकअप मिलने के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकी या आईएसआई समर्थित लोग भारत में घुसपैठ तेज कर सकते हैं। हालांकि, कुछ अधिकारियों का मानना है कि तालिबान की जीत के बाद अगर पाकिस्तान में आईएसआई समर्थित आतंकी संगठनों को अमेरिकी हथियार मिल जाते हैं तो वह इसका भारत पर प्रयोग करने के पहले पाकिस्तान में भी हिंसा फैलाने के लिए कर सकते हैं। 

बड़ी संख्या में अमेरिकी हथियारों को तालिबान ने है लूटा

तालिबानियों ने अमेरिका से बड़ी संख्या में हथियारों को लूटा है। इनमें से पांच लाख एम-16, एम-4 असॉल्ट रायफल्स, मशीन गन, 50 कैलिबर हथियार और अन्य बहुत से अत्याधुनिक हथियार। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्नाइपर रायफल्स, बुलेट्स, बुलेट प्रूफ जैकेट्स भी तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों से लूटे हैं। साथ ही तालिबान को अमेरिकी सैनिकों के दो हजार से अधिक आर्म्ड व्हीकल, हेलीकॉप्टर, ड्रोन व अन्य सैन्य उपकरण भी हाथ लगे हैं। 

यह भी पढ़ें:

अहिंसा परमो धर्म: अफगानिस्तान से भारत लाए गए गुरु ग्रंथों को यूं सिर पर रखकर निकले केंद्रीय मंत्री

Taliban is Back: चल उड़ जा रे पंछी कि अब ये देश हुआ बेगाना, अफगानिस्तान छोड़ते लाचार कदम-मायूस बचपन

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया