ईरान ने मध्य पूर्व में बढ़े तनाव को कम करने के लिए किए गए आह्वान को नकार दिया है। साफ संदेश दिया है कि वह इजरायल पर हमला (Iran Israel conflict) करके रहेगा, चाहे इसके चलते तीसरा विश्वयुद्ध (World War 3) शुरू हो जाए।
वर्ल्ड डेस्क। ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) की हत्या के बाद से मध्य पूर्व में तनाव है। रविवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि ईरान ने इजराइल पर हमले की तैयारी करते हुए मध्य पूर्व में तनाव कम करने के आह्वान को खारिज कर दिया है।
ईरान ने हानिया की हत्या का बदला लेने की कसम खाई है। वह इजरायल पर हमला करके रहेगा चाहे इसके चलते तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाए। दूसरी ओर इजरायल भी हमले के लिए तैयारी कर रहा है। वह ईरान समर्थित लेबनान के हिजबुल्लाह के हमले के लिए भी तैयार है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार जॉर्डन और लेबनान के विदेश मंत्री क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए ईरान गए थे। तेहरान ने इनसे कहा कि वह इजरायल पर हमला करना चाहता है। उसे इस बात की परवाह नहीं कि बदले में दोनों देशों के बीच लड़ाई शुरू हो जाए।
ईरान के हमले के लिए तैयारी कर रहा इजरायल
ईरान के साथ लड़ाई की स्थिति में इजरायल को अपने आसपास के देशों में एक्टिव ईरान समर्थित आतंकी संगठनों के हमलों का भी सामना करना होगा। इजरायल इसके लिए तैयारी कर रहा है। ईरान से बड़ी संख्या में मिसाइलों से अटैक किया जा सकता है। इन्हें हवा में ही नष्ट करने की तैयारी है।
इजरायल ने कहा है कि ईरान हमला करता है तो उसे जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को अपनी साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में कहा, "इजरायल ईरान की बुराई की धुरी के खिलाफ एक बहु-मोर्चे के युद्ध में है। हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। चाहे वह आक्रामक हो या रक्षात्मक। मैं अपने दुश्मनों से कहता हूं। हम जवाब देंगे। हमारे खिलाफ किसी भी तरह की आक्रामकता के लिए भारी कीमत चुकानी होगी।"
यह भी पढ़ें- हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागी कई मिसाइलें, हमास चीफ की हत्या से बौखलाया ईरान
ईरान और इजरायल के बीच लड़ाई के खतरे से संभावित विश्व युद्ध की आशंका बढ़ गई है। 'भारतीय नास्त्रेदमस' के नाम से प्रसिद्ध ज्योतिषी कुशाल कुमार ने भविष्यवाणी की है कि 4 या 5 अगस्त को वैश्विक युद्ध छिड़ जाएगा।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में फिर बिगड़े हालात: हिंसा में 97 की मौत, भारतीयों के लिए एडवाइजरी