सार

हमास चीफ की इजरायल हमले में मौत के बाद से ईरान बौखलाया हुआ है। ईरान लगातार इजरायल पर हमले की रणनीति तैयार कर रहा है। रविवार को भोर में हिजबुल्लाह ने इजरायल पर कई रॉकेट दागे हैं जिससे भारी तबाही हुई है।

वर्ल्ड न्यूज। इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिजबुल्लाह ने रविवार भोर में इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले कर इसे और हवा दे दिया है। लगातार कई रॉकेट अटैक कर बेत हिलेल शहर को निशाना बनाया गया है। कत्यूषा राकेट दागकर ने उत्तरी इजरायल स्थित इस शहर के बड़े हिस्से को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। ईरान की तरफ से हमले के बाद अब इजरायल भी चुप नहीं बैठेगा। ऐसे में अब बड़े हमले की तैयारी की जा रही है।

प्रभावित इलाकों में जेट और बैटलशिप तैनात करेगा अमेरिका
इजरायल के मित्र देश अमेरिका ने हिबुल्लाह हमले के बाद से प्रभावित क्षेत्र में लड़ाकू विमान और बैटलशिप तैनात करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही पश्चिमी सरकारों ने नागरिकों से लेबनान को जल्द से जल्द छोड़ने की अपील की है। हमला कभी भी हो सकता है इसलिए इलाके को खाली कर दिया जाए। इसके साथ ही एयरलाइंस की सभी फ्लाइटें भी रद्द कर दी गई हैं। 

पढ़ें कैसे हुई हमास चीफ Haniyeh की हत्या, 2 महीने पहले Iran पहुंचा रिमोट बम

हमास चीफ की हत्या से तमतमाया है ईरान
इजरायल और ईरान के बीच बड़े युद्ध की आशंका बढ़ती जा रही हैे। हमास चीफ इस्माइल हानिया को तेहरान में घुसकर हमला कर मार गिराने की घटना के बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष काफी बढ़ गया है। ईरान अब इजरायल से हमास चीफ की हत्या का बदला लेने की फिराक में है। दर्जनों रॉकेट हमले कर उसने अपनी मंशा जाहिर भी कर दी है। 

लेबनान, यमन, इराक और सीरिया के ईरान समर्थित देश पहले ही इस लड़ाई में इजरायल के खिलाफ युद्ध में शामिल हो चुके हैं। लगभग 10 महीने से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है। इजरायल ने शनिवार को हमला कर गाजा स्थित स्कूल परिसर और स्टेट बैंक पर हमला किया था। घटना में 17 लोगों के मारे जाने की खबर है।