दसवीं पास करोड़पति: मास्टर्स डिग्री धारक इंजीनियर को दोस्त से हुआ रश्क

एक दसवीं पास अप्रवासी भारतीय ने अमेरिका में रेस्टोरेंट खोलकर सफलता की कहानी लिखी है। न्यू जर्सी में उनका रेस्टोरेंट गुजराती और भारतीय समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय है, और उनके नियमित ग्राहकों में कई परिवार शामिल हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 25, 2024 3:24 PM IST

Tenth Pass Millionaire: अगर आपके पास जुनून या जज्बा हो तो हुनर और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। दसवीं पास एक अप्रवासी भारतीय ने अपनी सफलता से इसे साबित कर दिया है। खाली जेब गुजरात से न्यू जर्सी पहुंचे दसवीं पास ने कुछ ही सालों में एक सफल बिजनेसमैन ही नहीं बनें बल्कि न दर्जनों एमबीए और हाईली क्वालिफाइड लोगों को नौकरी भी दिए हैं।

यह कहानी एक गुजराती पटेल की है जो कई साल पहले अमेरिका में बस गया। सोशल मीडिया पर वायरल इस कहानी को सुनील नाम के एक व्यक्ति ने पॉडकॉस्ट में बताया है। उन्होंने अपने पटेल दोस्त के बारे में बताया कि गुजरात से आकर उनका दोस्त अमेरिका के न्यू जर्सी में एक रेस्टोरेंट खोला। चालीस के दशक में खुला वह रेस्टोरेंट अब न्यू जर्सी शहर में रह रहे गुजराती या भारतीयों का सबसे पसंदीदा स्थल है।

Latest Videos

प्रवासी भारतीय की कहानी शेयर करते हुए एक्स पर यूजर सुनील ने बताया कि उसका गुजराती दोस्त, एक गुजराती रेस्टोरेंट खोला और अब अवसरों की धरती पर एक आरामदायक जीवन जी रहा है। वह केवल 10वीं पास है।

मैं मास्टर डिग्री धारक इंजीनियर और वह दसवीं पास...

सुनील ने लिखा: न्यू जर्सी में एक रेस्टोरेंट चलाने वाले पटेल दोस्त से मिला। वह 10वीं पास है। मैं मास्टर डिग्री वाला इंजीनियर हूं और पॉडकास्ट सुनता हूं। मैंने उसे बताया कि पीटर थिएल ने कहा था कि सबसे खराब व्यवसाय जो कोई कर सकता है वह है रेस्टोरेंट खोलना। बहुत अधिक विफलता दर और ग्राहक बहुत अप्रत्याशित होते हैं। मैंने पीटर थिएल का नाम लिया तो जाहिर है, वह नहीं जानता कि पीटर थिएल कौन है।।

रेस्टोरेंट चलाना करोड़पति बनने का पक्का रास्ता

फिर उस पटेल दोस्त ने जवाब दिया कि रेस्टोरेंट चलाना करोड़पति बनने का पक्का रास्ता है। उसके पास कम से कम 50 परिवार हैं जो नियमित ग्राहक हैं। उसके यहां कम मसाले वाले भोजन जैसी छोटी-मोटी समस्याएं ग्राहकों को नहीं रोकती हैं। उसने बताया कि उसके खुद के 50 परिवार हैं जो न्यू जर्सी में रहते हैं और जो उसके रिश्तेदार हैं, वे उसके रेस्टोरेंट में अच्छा गुजराती खाना खाने आते हैं। अगर नमक कम हो तो वे आना बंद नहीं करेंगे। वे बस उसे और नमक डालने के लिए कहेंगे।

रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि न्यूयॉर्क और पेंसिल्वेनिया से बहुत से गुजराती जब रॉबिन्सविले में स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन करने जाते हैं तो वे टूरिस्ट बस किराए पर लेते हैं। रॉबिन्सविले के रास्ते में वे स्वादिष्ट गुजराती थाली खाने के लिए उसके रेस्टोरेंट में रुकते हैं। यानी हर बस में 50-75 लोग आते हैं।

सुनील नामक यूजर ने लिखा कि उसका दोस्त करोड़पति बना या सफलता हासिल किया सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने जोखिम लिया। औपचारिक शिक्षा या व्यावसायिक सिद्धांतों से नहीं बल्कि व्यावहारिक सामान्य ज्ञान, अंतर्ज्ञान और सोचे-समझे जोखिम लेने से मिली है।

यह भी पढ़ें:

चोरी करने घर में घुसा और किताब पढ़ने में हुआ मशगूल, पढ़िए इसके बाद क्या हुआ…

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ