चोरी करने घर में घुसा और किताब पढ़ने में हुआ मशगूल, पढ़िए इसके बाद क्या हुआ...

रोम में एक चोर चोरी करने के इरादे से एक घर में घुसा, लेकिन किताबों के प्रति अपने प्रेम के कारण चोरी करना भूल गया। घर के मालिक ने उसे किताब पढ़ते हुए पकड़ा, जिसके बाद चोर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 25, 2024 1:28 PM IST / Updated: Aug 25 2024, 07:01 PM IST

Rome unique thief caught reading book: रोम में डकैती करने एक घर में घुसे चोर को किताबें पढ़ने का शौक भारी पड़ गया। चोर, डकैती करना भूलकर किताब पढ़ने में तल्लीन हो गया। ग्रीक माइथालॉजिकल कथाओं पर आधारित किताब में चोर इतना डूब गया कि उसे यह भी याद नहीं रहा कि चोरी करने के लिए वह किसी दूसरे के घर में घुसा है। घर के मालिक की जब नींद खुली तो चोर भागा लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। यह घटना इटली की राजधानी रोम में प्राति जिले की है।

यह है किताबों के शौकीन चोर की कहानी...

Latest Videos

प्राति जिले के एक फ्लैट में एक 38 वर्षीय चोर रात में चोरी के इरादे से घुसा था। चोरी करते हुए उसे एक कमरे की बेडसाइड टेबल पर रखी किताब पर नजर पड़ी। यह किताब होमर के 'इलियड' पर आधारित थी। चोर ने किताब को उलट-पलट कर देखा तो उसे वह दिलचस्प लगी और उसे पढ़ना शुरू कर दिया। किताब पढ़ने में वह इतना तल्लीन हो गया कि उसे यह भी ध्यान नहीं रहा कि दूसरे घर में है और चोरी के इरादे से गलत तरीके से एंट्री किया है। उधर, भोर में 71 वर्षीय मकान मालिक की नींद खुली। जब मालिक ने चोर को किताब पढ़ते हुए देखा तो वह हैरान रह गया। अनजान व्यक्ति को कमरे में देख सारा माजरा समझते हुए चोर से भिड़ गया।

भागने की कोशिश में हुआ चोर अरेस्ट

उधर, घर के मालिक को देख चोर बालकनी की ओर भागने लगा। वह फ्लैट के बालकनी से एंट्री किया था। कुछ ही देर बाद पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। चोर के पास से पुलिस ने कीमती कपड़ों से भरा एक बैग भी बरामद किया। बताया जा रहा है कि उसने कपड़ों से भरा बैग चुराया था। हालांकि, चोर ने किसी भी चोरी की घटना से इनकार किया। उसने पुलिस को बताया कि वह किसी जान-पहचान वाले से मिलने के लिए इमारत में आया था और सोचा कि वह एक B&B (बेड एंड ब्रेकफास्ट) में घुस आया है। जब उसने किताब देखी तो उसे पढ़ना शुरू कर दिया।

किताब के लेखक ने चोर को दिया ऑफर

चोरी की इस अजीबो-गरीब घटना की खबरें मीडिया में आने के बाद 'द गॉड्स एट सिक्स ओ'क्लॉक' किताब के लेखक जियोवानी नुची भी चौंक गए। उन्होंने लोकल मीडिया को बताया कि वह उस चोर को किताब की एक प्रति भेजना चाहते हैं ताकि वह उसे पूरा कर सके। नुची का मानना है कि यह घटना विचित्र जरूर है लेकिन यह इंसानियत की एक अनोखी झलक भी दिखाती है।

यह भी पढ़ें:

हूलॉक: रहस्यमय वानर की अनोखी दुनिया, पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया जिक्र

Share this article
click me!

Latest Videos

बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
कोलकाता केस: ममता बनर्जी ने मानी 3 मांगें, फिर भी काम पर क्यों नहीं लौटेंगे डॉक्टर
कोलकाता केस: पुलिस इन 10 बड़ी गलतियों ने छीना ममता बनर्जी का सुकून । Kolkata Doctor Case
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान