सूडान में हवाई हमलों के बीच लोगों का पलायन जारी, 135 भारतीयों को लेकर जेद्दाह के लिए रवाना वायुसेना का विमान

Sudan Crisis: सूडान में सीजफायर के बाद एक बार फिर लड़ाई शुरू हो गई है। इस बीच अर्धसैनिक बलों ने एक प्रमुख तेल रिफाइनरी और बिजली संयंत्र  को जब्त करने का दावा किया है।

खर्तूम: सूडान में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए सीजफायर से राजधानी में कुछ शांति हुई। हालांकि, देश में अब एक बार फिर लड़ाई शुरू हो गई है। चश्मदीदों ने वहां ताजा हवाई हमलों की सूचना दी। इस बीच अर्धसैनिक बलों ने एक प्रमुख तेल रिफाइनरी (oil refinery)और पावर प्लांट  (power plant) को जब्त करने का दावा किया है। संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि वोल्कर पर्थेस ( Volker Perthes) ने मंगलवार को सुरक्षा परिषद को बताया सूडान में सीजफायर पूरी तरह के बरकरार नहीं रहा और अलग-अलग इलाकों में हवाई हमलों और गोलाबारी जारी रही।

हालांकि,  सीजफायर के बीच हजारों विदेशियों के साथ-साथ सूडानी नागरिक भी राजधानी से पलायन कर रहे हैं। बता दें कि सोमवार तक दस दिनों की भारी लड़ाई में सैकड़ों लोग मारे गए हैं, जिनकी लाशें सड़कों पर सड़ रही हैं और ग्रेटर खर्तूम के कुछ इलाके खंडहर में तब्दील हो गए हैं।सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए असत्यापित वीडियो (video posted on social media) में परेशान नागरिकों को खर्तूम उत्तर में एक सड़क पर चलते देखा गया है। जहां लगभग सभी इमारतों को उड़ा दिया गया है और झुलसे हुए खंडहरों से धुआं उठ रहा है।

Latest Videos

खर्तूम और ओमडुरमैन में हवाई हमले

उसी क्षेत्र में गवाहों ने बाद में हवाई हमलों (air strikes) की सूचना दी और अर्धसैनिक बलों ने विमान-रोधी हथियारों (anti-aircraft weapons) से फायरिंग की। राजधानी के जुड़े शहर ओमडुरमैन में भी लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी। इसके अलावा मंगलवार को ही लोगों ने खार्तूम उत्तर में अधिक हवाई हमलों की सूचना दी जहां उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमानों ने उत्तर की ओर जाने वाले आरएसएफ वाहनों पर हमला किया।

सूडान से अपने-अपने नागरिकों को निकालने में लगे देश

50 लाख की आबादी वाले शहर के ज्यादातर हिस्से में कम हुई लड़ाई को देखते हुए विदेशी सरकारें अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए विमान और जहाजों का प्रबंध कर रही हैं। वहीं, वेस्ट कोर्डोफन राज्य (West Kordofan stat) के वाड बांदा में भी प्रत्यक्षदर्शियों ने लड़ाकू विमानों के उपयोग सहित सेना और आरएसएफ के बीच झड़पों की सूचना दी। वेस्ट कोर्डोफन सूडान के दारफुर क्षेत्र से सटा हुआ है, जिसने भारी लड़ाई और सहायता डिपो की लूट देखी है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने रिपोर्टों का हवाला दिया कि उत्तरी दारफुर राज्य में पिछले सप्ताह के अंत से एक स्थानीय युद्धविराम लागू था।

सूडान से भाग रहे लोग

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि खर्तूम और आसपास के क्षेत्रों में भोजन, पानी, दवाओं और ईंधन की तेजी से कमी होती जा रही है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को कहा, "कुछ जगहों पर मानवीय सहायता नहीं पहुंच पा रही है." महासचिव के सहायक जॉयस मसूया (Joyce Msuya ) ने मंगलवार को कहा कि बचने के लिए आवश्यक ईंधन और बस टिकटों की बढ़ती कीमतों के बावजूद, संयुक्त राष्ट्र को "मध्य अफ्रीकी गणराज्य, चाड, मिस्र, इथियोपिया और दक्षिण सूडान में हजारों लोगों के पहुंचने की रिपोर्ट मिली है।"

सूडान हिंसा में 459 लोगों की मौत

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि पड़ोसी देश चाड और दक्षिण सूडान में 270,000 शरणार्थियों पलायन के लिए तैयार हैं। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के अनुसार, अफ्रीका के तीसरे सबसे बड़े देश में लड़ाई में कम से कम 459 लोग मारे गए हैं और 4,000 से अधिक घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को चेतावनी दी कि खार्तूम में अनुमानित 219,000 महिलाएं गर्भवती हैं और इनमें से 24,000 के आने वाले हफ्तों में जन्म देने की उम्मीद है।

भारत का ओपरेशन कावेरी जारी

इस बीच सूडान में भारत का ओपरेशन कावेरी जारी है। वायुसेना का विमान तीसरे बैच में 135 लोगों को लेकर जेद्दाह के लिए रवाना हो चुका है। आईएएफ सी-130 जे एयरक्राफ्ट से भारतीयों को सूडान से निकालने का काम जारी है। इससे पहले वायुसेना के विमान आईएएफ सी-130 जे एयरक्राफ्ट से 148 भारतीयों को सूडान से निकाला गया था। केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने खुद ही सूडान से लौटे यात्रियों को रीसीव किया। इन्हें पहले जेद्दाह एयरपोर्ट पहुंचाया जा रहा है, जहां से विशेष भारतीय विमान से उन्हें स्वदेश लाया जाएगा। इससे पहले नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा से 278 भारतीयों को जेद्दाह एयरपोर्ट पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें- गृहयुद्ध से जूझ रहा सूडान, अफ्रीकी देश है या अरबी? 100 में से 90 लोगों को नहीं होगी पता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025