13 साल के फिलीस्तीनी यूट्यूबर की इजराइली हमले में मौत, मरने के बाद पूरा हुआ यह बड़ा सपना

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में एक नन्हें यूट्यूबर की मौत हो गई है। फिलीस्तीनी यूट्यूबर अवनी एल्दौस की मौत के बाद लोग उसके सपने को पूरा करने में मदद कर रहे हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 25, 2023 9:01 AM IST

Israel Palestine War. क्या आपने कभी सोचा है कि किसी की मौत के बाद लोग उसके सपने को पूरा करने में मदद के आगे आते हैं। इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में ऐसी ही एक कहानी सामने आई है। 13 साल के फिलीस्तीनी यूट्यूबर अवनी एल्दौस का सपना था कि यूट्यूब पर उसके 1 मिलियन सब्सक्राइबर हो जाएं। जीते जी तो एल्दौस का यह सपना पूरा नहीं हो पाया लेकिन इजराइली हमले में मौत के बाद लोग नन्हें यूट्यूबर का सपना पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वक्त उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 मिलियन पार कर गई है और यूट्यूब पर 1.49 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

कौन था 13 साल का यूट्यूबर अवनी एल्दौस

Latest Videos

पिछले साल एल्दौस ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और अपने चाहने वालों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया क्योंकि चैनल पर उसके 1000 सब्सक्राइबर हो गए थे। इसके बाद एल्दौस ने अपना लक्ष्य बताया। उसने यूट्यूब पर बताया कि वह गाजा में रहने वाला फिलीस्तीनी अवनी एल्दौस है और उसका लक्ष्य है कि यूट्यूब पर उसे 1 लाख सब्सक्राइबर हो जाएं। इसके बाद 5 लाख हों और फिर यह संख्या 10 लाख यानि 1 मिलियन तक पहुंच जाए। इस सपने के लिए एल्दौस ने अपने फैंस से खास वीडियो अपील भी की थी। उसने जब शॉर्ट वीडियो खत्म किया, तब कहा कि अब शांति खत्म हो गई है।

मौत के बाद यूट्यूब पर आने लगे कमेंट

13 साल के फिलीस्तीनी अवनी एल्दौस की मौत के बाद उसके यूट्यूब चैनल कमेंट बॉक्स में लोगों ने कई कमेंट्स किए। सभी ने उसकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। लोग इस बात के लिए दुख जता रहे हैं कि जिंदा रहते वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अवनी का घर बीते 7 अक्टूबर को इजराइली हमले की चपेट में आ गया था। उसके पड़ोस में रहने वाले उसे इंजीनियर अवनी के नाम से पुकारते थे क्योंकि वह कंप्यूटर का दिवाना था। अब कहा जा रहा है कि अवनी गाजा में मारे गए उन सभी बच्चों को रिप्रेजेंट कर रहा, जिनकी मौत हो गई है।

इजराइल-हमास वार

7 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकियों ने इजराइल पर करीब 5 हजार रॉकेट दागे और कई लोगों को बंधक भी बना लिया। इसके बाद लगातार इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। अभी तक इस जंग में 15 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है। फिलहाल युद्ध रूकने के कोई आसान नजर नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

कौन था जिहादी गुरू अब्दुल्ला शाहीन? पाकिस्तान में एक और आतंकी को अज्ञात ने उतारा मौत के घाट

Share this article
click me!

Latest Videos

Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia
Hartalika Teej 2024 Vrat Niyam: हरतालिका तीज व्रत में भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, जानें नियम
कोलकाता केस: लेडी डॉक्टर रेप मर्डर में कौन-कौन गुनहगार, आखिर कब पूरी होगी जांच?
Amit Shah LIVE | गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया
Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja