13 साल के फिलीस्तीनी यूट्यूबर की इजराइली हमले में मौत, मरने के बाद पूरा हुआ यह बड़ा सपना

Published : Dec 25, 2023, 02:31 PM IST
Israel hamas

सार

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में एक नन्हें यूट्यूबर की मौत हो गई है। फिलीस्तीनी यूट्यूबर अवनी एल्दौस की मौत के बाद लोग उसके सपने को पूरा करने में मदद कर रहे हैं। 

Israel Palestine War. क्या आपने कभी सोचा है कि किसी की मौत के बाद लोग उसके सपने को पूरा करने में मदद के आगे आते हैं। इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में ऐसी ही एक कहानी सामने आई है। 13 साल के फिलीस्तीनी यूट्यूबर अवनी एल्दौस का सपना था कि यूट्यूब पर उसके 1 मिलियन सब्सक्राइबर हो जाएं। जीते जी तो एल्दौस का यह सपना पूरा नहीं हो पाया लेकिन इजराइली हमले में मौत के बाद लोग नन्हें यूट्यूबर का सपना पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वक्त उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 मिलियन पार कर गई है और यूट्यूब पर 1.49 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

कौन था 13 साल का यूट्यूबर अवनी एल्दौस

पिछले साल एल्दौस ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और अपने चाहने वालों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया क्योंकि चैनल पर उसके 1000 सब्सक्राइबर हो गए थे। इसके बाद एल्दौस ने अपना लक्ष्य बताया। उसने यूट्यूब पर बताया कि वह गाजा में रहने वाला फिलीस्तीनी अवनी एल्दौस है और उसका लक्ष्य है कि यूट्यूब पर उसे 1 लाख सब्सक्राइबर हो जाएं। इसके बाद 5 लाख हों और फिर यह संख्या 10 लाख यानि 1 मिलियन तक पहुंच जाए। इस सपने के लिए एल्दौस ने अपने फैंस से खास वीडियो अपील भी की थी। उसने जब शॉर्ट वीडियो खत्म किया, तब कहा कि अब शांति खत्म हो गई है।

मौत के बाद यूट्यूब पर आने लगे कमेंट

13 साल के फिलीस्तीनी अवनी एल्दौस की मौत के बाद उसके यूट्यूब चैनल कमेंट बॉक्स में लोगों ने कई कमेंट्स किए। सभी ने उसकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। लोग इस बात के लिए दुख जता रहे हैं कि जिंदा रहते वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अवनी का घर बीते 7 अक्टूबर को इजराइली हमले की चपेट में आ गया था। उसके पड़ोस में रहने वाले उसे इंजीनियर अवनी के नाम से पुकारते थे क्योंकि वह कंप्यूटर का दिवाना था। अब कहा जा रहा है कि अवनी गाजा में मारे गए उन सभी बच्चों को रिप्रेजेंट कर रहा, जिनकी मौत हो गई है।

इजराइल-हमास वार

7 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकियों ने इजराइल पर करीब 5 हजार रॉकेट दागे और कई लोगों को बंधक भी बना लिया। इसके बाद लगातार इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। अभी तक इस जंग में 15 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है। फिलहाल युद्ध रूकने के कोई आसान नजर नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

कौन था जिहादी गुरू अब्दुल्ला शाहीन? पाकिस्तान में एक और आतंकी को अज्ञात ने उतारा मौत के घाट

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट