कौन था जिहादी गुरू अब्दुल्ला शाहीन? पाकिस्तान में एक और आतंकी को अज्ञात ने उतारा मौत के घाट

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक और आतंकी की मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार जिहादी गुरू के नाम से मशहूर अब्दुल्ला शाहीन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 25, 2023 5:30 AM IST

Abdulla Shaheen. पाकिस्तान में एक और आतंकवादी के मारे जाने की खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल्ला शाहीन को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है। यह घटना पाकिस्तान के कसूर इलाके में हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा के रिक्रूटर अब्दुल्ला शाहीन की गाड़ी से टक्कर होने से मौत हो गई है। पाकिस्तान में लगातार मोस्ट वांटेड आतंकियों को अज्ञात द्वारा मौत के घाट उतारा जा रहा है। इस कड़ी में अब अब्दुल्ला का नाम भी जुड़ गया है।

पाकिस्तान में टारगेट किलिंग

बीते 18 दिसंबर को पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी और इसके लिए नए आतंकियों की भर्ती करने वाला हबीबुल्लाह मारा गया है। उसे भोला खान या खान बाबा के नाम से भी जाना जाता था। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में अज्ञात हमलावरों ने उसपर हमला किया। हमलावरों ने हबीबुल्लाह को कई गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ गईं हैं। आतंकियों को अज्ञात हमलावरों द्वारा चुन-चुनकर मारा जा रहा है। हाल के महीनों में पाकिस्तान में 20 से अधिक हाई-प्रोफाइल आतंकवादियों को मार डाला गया है।

 

 

दाऊद को लेकर भी उड़ी अफवाह

हाल ही में अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को लेकर सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक कई तरह की बातें चल रहीं हैं। ऐसी खबरें आईं कि दाऊद की मौत हो गई है। उसे खाने में जहर दिया गया था। दाऊद को गंभीर हालत में कराची के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इन खबरों पर पाकिस्तानी सरकार की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है। जबकि दाऊद के कई करीबियों ने इन खबरों को अफवाह बताया है।

यह भी पढ़ें

मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम की संपत्ति को लेकर बड़ा फैसला, इस दिन नीलाम होगी आतंकी की प्रॉपर्टी

 

 

Share this article
click me!