फ्रांस में क्यों रोका गया भारतीयों से भरा प्लेन? इस वजह से हुई दो दिनों तक पूछताछ-जानें पूरा मामला

Published : Dec 25, 2023, 07:24 AM IST
airport france

सार

फ्रांस में भारतीयो को ले जा रहे एयरबस ए340 को रोक लिया गया है और दो दिनों तक स्थानीय कोर्ट में पूछताछ की गई। इसके बाद कोर्ट ने भारतीयों को फ्रांस छोड़ने की इजाजत दे दी है। 

Indians Stuck in France. फ्रांस में ज्यादातर भारतीयों को लेकर उड़ान पर निकले एक प्लेन को रोक लिया गया है। बताया जा रहा है कि मानव तस्करी से जुड़े इनपुट मिलने के बाद फ्रांस में हवाई जहाज को रोककर पूछताछ की गई है। फ्रांस की कोर्ट में दो दिनों तक भारतीयों से पूछताछ के बाद अब उन्हें फ्रांस छोड़ने की इजाजत मिल गई है। माना जा रहा है कि सभी भारतीयों को लेकर एयरबस ए340 सोमवार को भारत के लिए उड़ान भर सकता है। हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि कब तक भारतीयों की वापसी हो जाएगी।

क्या है पूरा मामला

निकारागुआ से करीब 303 पैसेंजर्स को लेकर एयरबस ए340 ने उड़ान भरी। इसमें ज्यादातर भारतीय पैसेंजर ही थे। भारतीय एंबेसी के अनुसार मानव तस्करी का इनपुट मिलने के बाद प्लेन को फ्रांस के वैट्री एयरपोर्ट पर डिटेन कर लिया गया। इसके बाद भारतीयों से दो दिनों तक पूछताछ की गई। लेटेस्ट रिपोर्ट यह है कि फ्रांस की कोर्ट ने पूछताछ के बाद प्लेन को फ्रांस छोड़ने की इजाजत दे दी है। माना जा रहा है कि फ्लाइट के डिपार्चर के लिए सोमवार को फुल अप्रूवल मिल सकता है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी शेयर की है।

पेरिस से 150 किमी दूर वैट्री एयरपोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार जिस वैट्री एयरपोर्ट पर प्लेन को रोका गया, वह फ्रांस की राजधानी पेरिस से करीब 150 किलोमीटर दूर है। यहां से ज्यादातर बजट एयरलाइंस ही उड़ान भरती हैं। जिस प्लेन एयरबस ए340 को रोका गया, वह मूल रूप से रोमानियन चार्टर्ड कंपनी लीजेंड एयरलाइंस की है। एक वकील ने बताया कि उन्होंने रोमानियन कंपनी लीजेंड एयरलाइंस की तरफ से मामले की पैरवी की है। कंपनी का दावा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वकील ने यह भी कहा कि फ्रांसिसी अथॉरिटी को कोई भी गलत चीज नहीं मिली है और कंपनी इन चार्जेस के खिलाफ लीगल एक्शन लेगी।

यह भी पढ़ें

Happy Christmas: देश भर में क्रिसमस की धूम, आधी रात को प्रार्थना सभाएं, रोशनी से नहाए चर्च

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!
हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा