सार
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की मुंबई और रत्नागिरी की संपत्ति नीलाम की जाएगी। बीजेपी सरकार 5 जनवरी 2024 को यह संपत्तियां नीलाम करने वाली है।
Dawood Ibrahim Property. भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाउद इब्राहिम की संपत्तियां नीलाम की जाएगी। महाराष्ट्र के मुंबई और रत्नागिरी में दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी है, जिसे बीजेपी सरकार नीलाम करने वाली है। बताया जा रहा है कि फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट के तहत दाऊद की चार संपत्तियां नीलाम होंगी। इसमें एक बंगला और रत्नागिरी के खेड़ तालुका स्थित मैंगो प्लांटेशन को नीलाम किया जाएगा। हाल ही में दाऊद इब्राहिम तब चर्चा में आ गया था, जब उसे जहर देकर मारने के प्रयास की खबरें मीडिया में आईं।
दाऊद को जहर देकर मारने की कोशिश
हाल ही में अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को लेकर सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक कई तरह की बातें चल रहीं हैं। ऐसी खबरें आईं कि दाऊद की मौत हो गई है। उसे खाने में जहर दिया गया था। दाऊद को गंभीर हालत में कराची के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इन खबरों पर पाकिस्तानी सरकार की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है। जबकि दाऊद के कई करीबियों ने इन खबरों को अफवाह बताया है।
पाकिस्तान में छिपा है दाऊद इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम कुछ दशकों से पाकिस्तान में छिपा बैठा है। पाकिस्तान उसके अपने यहां होने से इनकार करता है। पाकिस्तान के आधिकारिक स्टैंड के अनुसार जब दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है ही नहीं तो कराची में उसका इलाज कैसे हो सकता है और पाकिस्तान में उसे जहर देकर मारने की कोशिश कैसे हो सकती है? लिहाजा पाकिस्तानी मीडिया में दाऊद इब्राहिम को लेकर खबर नहीं चलाई जा रही है। अब इन खबरों के बीच मुंबई में दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों को नीलाम करने की तैयारी कर ली गई है।
यह भी पढ़ें