पुलिस ने कहा कि एसपी सिटी राणा हुसैन ताहिर खान के जमान पार्क स्थित आवास के उस कमरे में गए थे जहां पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख होने की उम्मीद थी लेकिन जब पुलिस पहुंची तो वह वहां नहीं थे।
Toshakhana case Pakistan former PM Imran Khan: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए उनके आवास पर पुलिस पहुंची है। पाकिस्तान की एक कोर्ट ने तोशखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ गैर जमानती अरेस्ट वांरट के बाद इस्लामाबाद पुलिस उनको अरेस्ट करने पहुंची है। हालांकि, इमरान खान अपने आवास पर नहीं मिले हैं। पुलिस ने कहा कि एसपी सिटी राणा हुसैन ताहिर खान के जमान पार्क स्थित आवास के उस कमरे में गए थे जहां पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख होने की उम्मीद थी लेकिन जब पुलिस पहुंची तो वह वहां नहीं थे। पुलिस ने दावा किया कि वह गिरफ्तारी के लिए नहीं बल्कि उनको नोटिस देने पहुंची थी। उधर, पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहुंचने की सूचना के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध शुरू कर दिया है। देश के कोने-कोने में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
फर्जी मामले में मुझे भेजा समन: इमरान खान
हालांकि, बाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सामने आए। वह लाहौर के जमान पार्क स्थित अपने घर में पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। यहां पुलिस उनके घर के बाहर ही रही। कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए इमरान खान ने कहा कि मुझे फर्जी मामलों में समन भेजा जा रहा है और देश को उनके बारे में पता होना चाहिए। अगर देश भ्रष्ट शासकों के खिलाफ खड़ा नहीं होता है तो यह देश के लिए एक अपशकुन होगा।
पूर्व विदेश मंत्री को इमरान खान का नोटिस दिया
पुलिस ने कहा कि अदालत के आदेशों के अनुसार इमरान खान को नोटिस देने पुलिस टीम पहुंची थी। इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम लाहौर पहुंची थी। वह सिर्फ अदालती आदेश देने पहुंची थी। नोटिस को इमरान खान की ओर से पूर्व विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने रिसीव किया।
फवाद चौधरी ने चेताया-गिरफ्तारी का प्रयास स्थिति को गंभीर रूप से करेगा खराब
पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान को गिरफ्तार करने का कोई भी प्रयास स्थिति को गंभीर रूप से खराब करेगा। उन्होंने कहा कि मैं इस अक्षम और पाकिस्तान विरोधी सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि पाकिस्तान को और संकट में न डालें और समझदारी से काम लें। कार्यकर्ताओं को जमान पार्क पहुंचना चाहिए।
दरअसल, क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान पर प्रधानमंत्री रहते तोशखाना जोकि सरकारी डिपॉजिटरी होती है, से रियायती मूल्य पर प्रीमियर के रूप में प्राप्त एक महंगे गिफ्ट्स खरीदने और लाभ के लिए उन्हें बेचने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: