फ्रांस में प्लेन क्रैश: मारे गए लोगों में एक ही परिवार के चार सदस्य, 60 फायर टेंडर्स से बुझायी जा सकी आग

France में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दक्षिण-पूर्वी फ्रांस में एक टूरिस्ट प्लेन के टेक ऑफ के कुछ ही समय बाद क्रैश हो जाने से एक ही परिवार के चार लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में एक बच्चा भी है। 
 

पेरिस। फ्रांस में शनिवार को बड़ा प्लेन हादसा (Plane crash in France) हो गया। फ्रांसीसी आल्प्स (France Alps) में एक पर्यटक प्लेन के क्रैश (Tourist Plane crash) हो जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। इस प्लेन क्रैश में पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इसमें एक ही परिवार के चार लोग थे। क्रैश विमान में लगी आग को बुझाने के लिए 60 फायर ब्रिगेड गाड़ियों को लगाया गया था। पांचों जले हुए शवों को बाहर निकाल लिया गया है। 

उड़ान भरने के कुछ देर बाद क्रैश हो गया प्लेन

Latest Videos

फ्रांसीसी आल्प्स में शनिवार को एक पर्यटक विमान क्रैश हो गया। प्लेन ने दक्षिण-पूर्वी फ्रांस (South-East France) में ग्रेनोबल के निकट वर्सौड हवाई क्षेत्र से उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि यह प्लेन करीब आधा घंटा के लिए उड़ान भरा था। लेकिन आसमान में पहुंचने के कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश होकर नीचे आ गया। देखते ही देखते पूरा प्लेन मलबे में बदलने के पहले आग का गोला बन गया। 

लोगों ने इमरजेंसी सर्विस को दी जानकारी

पर्यटक प्लेन के क्रैश होने की सूचना दुर्घटना के चश्मदीदों ने आपातकालीन सेवाओं को दी। इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़े लोगों ने मौका पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। आपातकालीन सेवाओं वॉलंटियर्स ने विमान के जले हुए मलबे के अंदर चार वयस्कों और एक बच्चे के शव बाहर निकाले। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट प्लेन में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे जिनको बचाया नहीं जा सका। 

60 दमकल गाड़ियों को किया गया था तैनात

आग पर काबू पाने के लिए करीब 60 दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया था। क्षेत्रीय अधिकारियों ने कहा कि ग्रेनोबल अभियोजकों ने जो हुआ उसकी जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

प्रेसिडेंट बिडेन, मार्क जुकरबर्ग, हॉलीवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन सहित 963 लोगों का रूस में प्रवेश पर बैन

निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद Petrol-Diesel की कीमतों में भारी कटौती, जानिए अपने शहर का रेट

पेट्रोल 9.5 और डीजल 7 रुपए सस्ता, गैस सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी, महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र का फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'