ट्रेन की टक्कर से 6 हाथियों की मौत, जानें कहां हुआ यह दर्दनाक हादसा

Published : Feb 21, 2025, 09:57 AM IST
ट्रेन की टक्कर से 6 हाथियों की मौत, जानें कहां हुआ यह दर्दनाक हादसा

सार

श्रीलंका उन देशों में से एक है जहाँ इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष आम बात है। पिछले साल ही श्रीलंका में 170 लोग और 500 हाथी मारे गए थे। इनमें से 20 हाथियों की मौत ट्रेन की टक्कर से हुई थी।

कोलंबो: हाथियों के झुंड से टकराकर एक ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में छह हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना श्रीलंका में गुरुवार को हुई। ट्रेन हाथियों के झुंड से टकराकर पटरी से उतर गई। इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। कोलंबो के पश्चिमी इलाके हबराना में यह दुर्घटना हुई। अधिकारियों के मुताबिक, यह देश में जंगली जानवरों के हताहत होने की सबसे बड़ी घटना है।

घायल हुए दो जंगली हाथियों का फिलहाल इलाज चल रहा है। श्रीलंका में ट्रेनों से टकराकर हाथियों का घायल होना या मरना कोई असामान्य बात नहीं है। श्रीलंका उन देशों में से एक है जहाँ इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष आम बात है। पिछले साल ही श्रीलंका में 170 लोग और 500 हाथी मारे गए थे। इनमें से 20 हाथियों की मौत ट्रेन की टक्कर से हुई थी। जंगलों के क्षेत्र में अतिक्रमण बढ़ने के बाद रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों का आना आम बात हो गई है।

वन क्षेत्र के पास से गुजरने वाली रेल पटरियों पर ट्रेन की गति धीमी रखने और हॉर्न बजाने के निर्देश लोको पायलटों को दिए गए हैं। 2018 में हबराना में एक गर्भवती हथिनी और उसके दो बच्चों की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई थी। आंकड़ों के मुताबिक, श्रीलंका में 7000 हाथी हैं। बौद्ध बहुल क्षेत्र में हाथी कानूनन संरक्षित जीव हैं। जंगली हाथियों को मारने पर यहाँ कड़ी सजा और जुर्माना का प्रावधान है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी