
इस्लामाबाद। आर्थिक संकट का सामना कर रही पाकिस्तान (Pakistan economic crisis) की सरकार मिनी बजट लाई है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसपर कहा है कि सरकार कैंसर का इलाज डिस्प्रिन से कर रही है। पाकिस्तान की हालत श्रीलंका जैसी हो गई है।
इमरान ने बुधवार को कहा, “पाकिस्तान की हालत ऐसी है जैसे कैंसर का इलाज डिस्प्रिन से किया जा रहा हो। श्रीलंका जिस स्थिति में था वहां पाकिस्तान पहुंच गया है। अराजकता बढ़ती जा रही है। यही हाल रहा तो स्थिति और अधिक नाजुक हो जाएगी। ग्लोवल रेटिंग एजेंसी फिच ने पाकिस्तान की विदेशी डिफॉल्ट रेटिंग को 'CCC-' कर दिया है। इसका मतलब है कि हम श्रीलंका के स्तर पर पहुंच गए हैं।"
लोगों पर बढ़ेगा महंगाई का बोझ
मिनी बजट के बारे में इमरान खान ने कहा, "मिनी बजट से जनता पर और अधिक महंगाई का बोझ पड़ेगा। देश की समस्या का एक मात्र हल चुनाव है। महंगाई मार्च करने वालों (सत्ताधारी दलों) ने आटा, घी, दाल, चिकन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमत कई गुना बढ़ा दी है।"
यह भी पढ़ें- महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान को अब उसी के दोस्त चीन ने दिया झटका, उठाया इतना बड़ा कदम
सच्ची आजादी के लिए लड़नी होगी लड़ाई
इमरान खान ने कहा कि हम सभी को एक देश के रूप में मिलकर सच्ची आजादी के लिए लड़ाई लड़नी होगी। गुलामी की जंजीरें खुद नहीं गिरेंगी। जंजीरों को तोड़ना होगा। बता दें कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने बुधवार को वित्त (पूरक) विधेयक 2023 - "मिनी-बजट" - नेशनल असेंबली और सीनेट में पेश किया। यह बजट आईएमएफ की शर्तों को पूरा करने के लिए लाया गया है। आईएमएफ ने 1 बिलियन डॉलर कर्ज देने के लिए कड़ी शर्ते रखी हैं। सरकार मिनी बजट के जरिए जनता से 170 अरब रुपए (पाकिस्तानी) वसूलने वाली है।
यह भी पढ़ें- IMF से पैकेज पाने के लिए पाकिस्तान ने निकाला जनता का तेल, अब मिनी बजट से 170 करोड़ रुपए वसूलने की तैयारी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।