सार

शहबाज शरीफ की सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान की संसद में मिनी बजट पेश किया। बता दें कि सरकार इस मिनी बजट के जरिए आम जनता से करीब 170 अरब रुपए वसूलने वाली है। ऐसे में पहले से ही महंगाई से जूझ रहे लोगों पर अब और बोझ बढ़ने वाला है। 

Pakistan Mini Budget: पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वहां हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि जनता महंगाई और जरूरी चीजों की किल्लत से त्राहि-त्राहि कर रही है। इसी बीच, शहबाज शरीफ की सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान की संसद में मिनी बजट पेश किया। बता दें कि सरकार इस मिनी बजट के जरिए आम जनता से करीब 170 अरब रुपए वसूलने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस मिनी बजट में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर 17% से बढ़ाकर 18% कर दी है। इसके चलते पहले से ही महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजें और महंगी हो जाएंगी।

32 रुपए बढ़ेंगे पेट्रोल के दाम :

पाकिस्तानी मीडिया में चल रही कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां गुरुवार यानी 16 फरवरी से पेट्रोल की कीमतों में 32 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो जाएगा। पाकिस्तान में फिलहाल पेट्रोल के दाम 236 रुपए प्रति लीटर हैं। वहीं, 32 रुपए की बढोतरी के बाद नई कीमतें 268 रुपए हो जाएंगी। इसी तरह, डीजल के दाम भी पहले 262 रुपये प्रति लीटर था, जो अब बढ़कर 295 रुपए लीटर हो जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान लंबे समय से पेट्रोल की किल्लत से जूझ रहा है।

मिट्टी का तेल भी 28 रुपए बढ़ा :

द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मिट्टी के तेल की कीमत में 28 रुपए का इजाफा किया जाएगा। इसके बाद नई कीमत 217.88 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं लाइट डीजल (LDO) की कीमत में 5.3% की बढ़ोतरी की गई है। यह करीब 10 रुपए बढ़कर 196.90 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा।

लग्जरी आइटम्स के साथ ये चीजें होंगी महंगी :

पाकिस्तान की सरकार ने लग्जरी आइटम्स पर टैक्स बढ़ाकर 25% करने का प्रस्ताव किया है। बजट में सिगरेट और मीठे पेय पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का भी प्रस्ताव है। इसी तरह परफ्यूम और ब्रांडेड परफ्यूम पर 18% टैक्स लगाया जाएगा। इसकी वजह से वहां लग्जरी आइटम्स के साथ ही सिगरेट, परफ्यूम और कोल्ड्रिंक्स महंगी हो जाएंगी।

लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन तक सबकुछ महंगा :

पाकिस्तान सरकार ने लैपटॉप, LED टीवी, LCD टीवी, स्मार्टफोन, आईपैड, जूसर, ब्लेंडर, शैम्पू, कार पॉलिशिंग क्रीम और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर भी बिक्री कर को बढ़ाकर 18% कर दिया है। इसके साथ ही शादी हॉल के बिलों पर लगने वाले एडवांस टैक्स को बढ़ाकर 10% कर दिया गया है।

घर बनाने से लेकर हवाई सफर भी हुआ महंगा :

पाकिस्तान में अब घर बनाने से लेकर हवाई सफर करना भी महंगा हो गया है। मिनी बजट में सरकार ने सीमेंट पर एक्साइज ड्यूटी को 1.5 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 2 रुपए कर दिया है। इसके अलावा हवाई किराए में भी बढ़ोतरी की गई है। बिजनेस और फर्स्ट क्लास की टिकट पर अब एक्साइज टैक्स बढ़ा दिया गया है। 

रोटी के साथ मीट भी हुआ महंगा : 

पाकिस्तान में 1 किलो आटे की कीमत 150 रुपए है। चक्की मालिकों का कहना है कि पाकिस्तान में आटे कीमतों में बढ़ोतरी की वजह अनाज की कमी है। इतना ही नहीं, मीट यानी मांस के दाम भी बढ़ चुके हैं। चिकन जहां 700-800 रुपए किलो बिक रहा है, वहीं बोनलेस मीट 1000-1100 रुपए प्रति किलो हो गया है।

10 हजार रुपए में मिल रहा रसोई गैस का सिलेंडर :

बता दें कि पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। वहां गैस का सिलेंडर जहां 10,000 रुपए में मिल रहा है, वहीं 1 लीटर दूध की कीमत 190 रुपए तक पहुंच गई है। पैकेट वाला दूध 240 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है। पाकिस्तान में रिफाइंड ऑयल 580 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

आखिर क्यों मिनी बजट लाई पाकिस्तान सरकार?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IMF की शर्तों को पूरा करने के लिए शहबाज सरकार ने देश की संसद में मिनी बजट पेश करने का फैसला किया है। इस मिनी बजट में जनता पर टैक्स बढ़ाकर 170 अरब रुपए वसूलने का प्रावधान है। बता दें कि आईएमएफ ने पाकिस्तान को साफ कह दिया है कि उसे बेलआउट पैकेज तभी दिया जाएगा, जब वो जनता को दी जा रही मुफ्त सबसिडी में कटौती करेगा। ऐसे में मिनी बजट लाना पाकिस्तान की मजबूरी थी।

ये भी देखें : 

कंगाल पाकिस्तान का हाल: कर्ज के लिए IMF ने रखी ऐसी शर्तें जिसे शहबाज ने सपने में भी नहीं सोचा