
Trump-Putin Historic Alaska Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ऐतिहासिक मुलाक़ात अलास्का के ऐंकरेज में होने जा रही है। यह पहला मौका होगा जब पुतिन फरवरी 2022 में शुरू हुए यूक्रेन युद्ध के बाद पश्चिमी धरती पर कदम रखेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन की तरफ से डील करने नहीं जा रहे हैं बल्कि पुतिन को बातचीत की टेबल पर लाने आया हूं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Truth Social पर "HIGH STAKES" पोस्ट करते हुए संकेत दिया कि यह बैठक निर्णायक साबित हो सकती है। ट्रंप ने कहा: मैं यहां यूक्रेन की तरफ से डील कराने नहीं आया बल्कि पुतिन को बातचीत की मेज पर लाने आया हूं। अगर रूस समझौता नहीं करता तो उसे गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतने होंगे।
ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर पुतिन समझौता करने को तैयार नहीं हुए तो यह बैठक कुछ ही मिनटों में खत्म हो सकती है। हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि किसी भी अंतिम समझौते से पहले वह यूरोपीय नेताओं और ज़ेलेंस्की से परामर्श करेंगे ताकि तीन-तरफ़ा वार्ता में क्षेत्रीय बंटवारे पर बात हो सके।
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति से रूस का अतिक्रमण रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि युद्ध खत्म करने का समय आ गया है और इसके लिए कदम रूस को उठाने होंगे।
इस मुलाक़ात के लिए अमेरिकी डेलीगेशन में विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रेज़री सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट, कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक और CIA डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ शामिल हैं।
वार्ता अलास्का के Elmendorf Air Force Base में शाम 7 बजे (GMT) शुरू होगी जो शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ की निगरानी का प्रमुख अड्डा रहा है। अमेरिका ने 1867 में रूस से अलास्का खरीदा था, जिसे आज मॉस्को जमीन अदला-बदली की वैधता के उदाहरण के रूप में पेश करता है।
इस बीच, कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेफ़्री डी सैक्स ने कहा कि भारत को अमेरिका द्वारा इस्तेमाल होने से बचना चाहिए, खासकर जब वॉशिंगटन चीन के साथ गलत दिशा वाली ट्रेड वॉर चला रहा है। उनका कहना है कि भारत को अपनी रणनीतिक स्वतंत्रता बनाए रखनी चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।