ट्रंप द्वारा US की नागरिकता के लिए हाल में ही गोल्ड कार्ड स्कीम लॉन्च की गई थी जिसमें कोई भी व्यक्ति 5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 42 करोड रुपए का खर्च करके USA का नागरिक बन सकता है और इससे USA के ऊपर जो की 36 ट्रिलियन US डॉलर का कर्ज है उसे चुकाने में यह गोल्ड कार्ड स्कीम बहुत मदद करेगी। उसी राह पर आगे बढ़ते हुए इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और अब रोज ट्रंप 42000 करोड़ की 1000 गोल्ड कार्ड बेच रहे हैं और यह USA गवर्नमेंट की शुद्ध कमाई है।