तुर्की के राष्ट्रपति ने पोप से की हस्तक्षेप की अपील, बोले-चर्च ऑफ द होली सेपुलचर जाने से भी रोक रहा इजरायल

Published : May 17, 2021, 05:14 PM IST
तुर्की के राष्ट्रपति ने पोप से की हस्तक्षेप की अपील, बोले-चर्च ऑफ द होली सेपुलचर जाने से भी रोक रहा इजरायल

सार

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि फिलिस्तीन पर अत्याचार किया जा रहा है। इजरायल केवल फिलिस्तीनियों पर अत्याचार के लिए ही नहीं जवाबदेह होगा बल्कि ईसाई और मुसलमानों के साथ साथ पूरी मानवता के लिए उसको जवाब देना होगा। 

अंकारा। इजरायल-फिलिस्तीन विवाद को खत्म करने के लिए तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने पोप फ्रांसिस को हस्तक्षेप कर समझाने की अपील की है। प्रेसिडेंट एर्दोगन ने कहा कि पोप का संदेश और इजरायल-फिलिस्तीन पर बयान इंटरनेशनल कम्यूनिटी और ईसाईयों को सक्रिय व संगठित कर सकता है। 

फिलिस्तीन पर हो रहा अत्याचार, इजरायल मानवता के लिए जवाबदेह

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि फिलिस्तीन पर अत्याचार किया जा रहा है। इजरायल केवल फिलिस्तीनियों पर अत्याचार के लिए ही नहीं जवाबदेह होगा बल्कि ईसाई और मुसलमानों के साथ साथ पूरी मानवता के लिए उसको जवाब देना होगा। 

पूरी दुनिया को इजरायल के खिलाफ एकजुट होना चाहिए

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि इजरायल केवल अल-अक्सा मस्जिद पर ही नहीं रोक लगाया है बल्कि चर्च ऑफ द होली सेपुलचर तक पहुंचने पर भी रोक रहा है। पूजा की स्वतंत्रता में वह खलल डाल रहा है। वह क्षेत्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहा है। एर्दोगन ने कहा कि इजरायल के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होना चाहिए क्योंकि उसने येरूशलेम की स्थिति का उल्लंघन किया है। 
 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?