हमास ने एक हफ्ते में दागे 3100 रॉकेट, UN के दबाव के बाद भी इजरायल ने पीछे हटने से किया इनकार

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 8वें दिन भी संघर्ष जारी है। इजरायल डिफेंस फोर्स(IDF) ने ट्वीट करके कहा कि हमास ने 7 दिनों में गाजा से इजरायल पर 3100 रॉकेट दागे हैं। हमास जानबूझकर रिहायशी इलाकों और इमारतों को निशाना बना रहा है। इस बीच रविवार को हुई संयुक्त राष्ट्र (UN) सुरक्षा परिषद की बैठक में दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की। भारत ने भी पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शांति पर जोर दिया। लेकिन इजरायल स्पष्ट कर चुका है कि हमास के हमले के विरोध में वो जवाबी कार्रवाई करता रहेगा।

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2021 2:22 AM IST / Updated: May 21 2021, 06:01 PM IST

यरुशलम. इजरायल-फिलिस्तीन के बीच पिछले 8 दिनों से चला आ रहा संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को संयुक्त राष्ट्र(UN) सुरक्षा परिषद की बैठक में  बैठक में दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की। भारत ने भी पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शांति पर जोर दिया। लेकिन इजरायल स्पष्ट कर चुका है कि हमास के हमले के विरोध में वो जवाबी कार्रवाई करता रहेगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि तिरुमूर्ति ने सुरक्षा परिषद की बैठक में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पिछले हफ्ते पूर्वी यरुशलम में शुरू हुई हिंसा के नियंत्रण से बाहर जाने का खतरा पैदा हो गया है। भारत दोनों पक्षों को अधिक संयम दिखाने का आग्रह करता है।

इजरायल ने किया दावा...

इजरायल डिफेंस फोर्स(IDF) ने ट्वीट करके कहा हमास और इस्लामिक जिहादियों ने गाजा से पिछले 7 दिनों में इजरायल पर 3100 रॉकेट दागे। इजरायल के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट हमला है। लाखों इजरायली आग की चपेट में है। इसलिए इजरायल अपने बचाव में हमला जारी रखेगा। जैसे ही इजरायली परिवार शावोट त्यौहार मनाने इकट्टा होते हैं, गाजा से आतंकवादी दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट दागने लगते हैं। हमास जानबूझकर रिहायशी इलाकों इमारतों और आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाता है।

ऐसे शुरू हुआ झगड़ा
3 अप्रैल को इजराइली पुलिस यरूशलम की पवित्र अल अक्सा मस्जिद में घुसी थी। आरोप है कि यहां उसने लोगों से मारपीट की। उस दिन रमजान माह का पहला दिन था। चूंकि इसी दिन इजराइल का मेमोरियल डे भी था। यह दिन इजरायल की स्थापना में अपना बलिदान देने वाले सैनिकों की याद में मनाया जाता है। इस घटना के बाद पिछले सोमवार को हमास ने गाजा से इजरायल पर रॉकेट दागे थे। इजरायल और कुछ देश हमास को आतंकवादी संगठन मानते हैं। इसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। उधर, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत के दौरान दो टूक कहा कि वो शांति चाहते हैं और अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता को भी तैयार हैं, लेकिन जब तक इजरायल कब्जा नहीं हटाता, शांति नहीं हो सकती है।

फोटो सभार-राइटर्स स्ट्रिंगर

यह भी पढ़ें

इजराइल ने एयरस्ट्राइक कर हमास के चीफ का घर तबाह किया; नेतन्याहू बोले- ये लड़ाई आतंक के खिलाफ

क्या है इज़रायल फिलिस्तीन संघर्ष का इतिहास ? ताजा विवाद और इससे क्या होगा भारत को नुकसान

1000 रॉकेट के बदले इजराइल ने 600 एयरस्ट्राइक कीं, 83 की मौत; इनमें हमास के 9 कमांडर भी शामिल 

जब 6 दिन में इजराइल ने 8 देशों को दी मात, जमीन पर ही उड़ा दिए थे दुश्मनों के 400 फाइटर जेट्स

इजराइल ने एयरस्ट्राइक कर गाजा में 12 मंजिला इमारत तबाह की, इसमें अल जजीरा और AP समेत कई मीडिया ऑफिस थे


 

Share this article
click me!