तुर्किये भूकंप: मौत के मातम के बीच जिंदगी की तस्वीरें, गुजरते वक्त के साथ कम होती जा रही उम्मीदें

हटे (तुर्किये)। तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप (Turkey Syria earthquake) के बाद राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मलबे के बीच से लोगों की जान बचाई जा रही है। इस बीच मृतकों का आंकड़ा 12 हजार के पास पहुंच गया है।

Vivek Kumar | Published : Feb 8, 2023 6:14 PM IST / Updated: Feb 08 2023, 11:55 PM IST
110

यह तस्वीर तुर्किये के हटे की है। भूकंप से बिल्डिंग गिरने के 52 घंटे बाद बचाव कर्मियों ने 8 साल के यिजित काकमक को बचा लिया। उसके चाचा उसे गोद में लेकर बाहर आए। 

210

बिल्डिंग गिरने के 60 घंटे बाद राहत और बचाव अभियान चला रहे जवानों ने  11 साल के अहमत फाइंडिक को जिंदा बचा लिया। 

310

भूकंप के 42 घंटों के बाद 45 साल के इल्हान गन्स को बचावकर्मियों ने एक ढही हुई इमारत के मलबे से बचा लिया। उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

410

तुर्की के एल्बिस्तान में भूकंप के चलते गिरे घर से स्थानीय लोगों और बचाव कर्मियों ने दिव्यांग को बचाया।

510

तुर्किये के हटे में भूकंप के 60 घंटों के बाद एक ढही हुई इमारत के मलबे से बचावकर्मियों ने इस जिंदा व्यक्ति को निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। 

610

यह तस्वीर तुर्की के इस्केंडरन की है। बचावकर्मी ढही इमारत के मलबे से कान लगाकर सुनते हैं ताकि पता चल सके कि कोई अंदर फंसा हुआ है या नहीं। 

710

मलबे के बीच यह लड़की अपने परिवार के लोगों की तलाश कर रही है। वह ढही हुई बिल्डिंग में खोजबीन कर रही कि कहीं से किसी अपने की आहट मिले। 

810

भूकंप आने के 52 घंटे बाद बचावकर्मियों ने तुर्किये के हटे में काम रह रहे सीरियाई प्रवासी महमुत अवामी को एक ढही हुई इमारत से बचा लिया।

910

तुर्किये के इस्केंडरन के अस्पताल में भूकंप की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को इलाज के लिए लाया गया है। मलबे से निकाले गए एक बच्चे का इलाज करते स्वास्थ्यकर्मी। 
 

1010

सोमवार तड़के तुर्किये के गाजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद मंगलवार को दोपहर के ठीक बाद 7.5 तीव्रता का एक और झटका लगा। भूकंप ने तुर्किये और सीरिया में भयानक तबाही मची है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos