वर्ल्ड न्यूज. तुर्किये और सीरिया में आए सदी के सबसे शक्तिशाली भूकंप(powerful earthquakes struck Turkey and Syria) ने सारी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। 6 फरवरी को आए इस भूकंप में इन दोनों देशों में करने वालों की संख्या करीब 12 हजार तक पहुंच गई है। अभी भी सैकड़ों लोग मलबे में दबे हैं। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दुनियाभर से रेस्क्यू टीमें और अन्य मदद दोनों देशों में पहुंचाई जा रही है। बता दें कि 6 फरवरी को दोनों देशों में सुबह 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे।यह तस्वीर भूकंप से गिरी इमारत के मलबे में फंसे भाई-बहन की है, जिन्हें बाद में बचा लिया गया। जब तक दोनों फंसे रहे, बहन अपने छोटे भाई को दिलासा देती रही।