Twitter Blue Tick: कुवैती मंत्रालयों पर ट्विटर की बड़ी कार्रवाई, कई मंत्रालयों से छीना ब्लू टिक

ट्विटर ने कुवैत की कई मंत्रालयों और एजेंसियो के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है।ब्लू टिक अब उन्हीं लोगों के पास उपलब्ध है, जो 8 डॉलर प्रति माह का पेमेंट कर रहे हैं।

Danish Musheer | Published : Apr 30, 2023 11:01 AM IST / Updated: Apr 30 2023, 04:34 PM IST

कुवैत: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा रही है। बता दें कि ट्विटर अपनी नई नीति के तहत कंपनी के पुराने सिस्टम के जरिए से दिए गए अकाउंट से ब्लू टिक हटा रही है। ट्विटर ने अब तक कई सरकारी संस्थाओं सहित कई सेलेब्रेटिड के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिकहटा दिया है। इसी क्रम में कंपनी ने कुवैत की कई मंत्रालयों और एजेंसियो के अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया है।ब्लू टिक अब उन्हीं लोगों के पास उपलब्ध है, जो 8 डॉलर प्रति माह का पेमेंट कर रहे हैं।

अल राय की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ने कुवैत मंत्रालयों के अलावा राज्य के मीडिया संगठनों और सरकार द्वारा फंडेड मीडिया अकांउट से भी ब्लू टिक भी हटा दिया है। प्रभावित संस्थाओं में कुवैत में गृह मंत्रालय और बिजली मंत्रालय शामिल नहीं हैं, जो ब्लू टिक के लिए पेमेंट करते हैं।

ट्विटर ने इन मंत्रालय से छीना ब्लू टिक

जानकारी के मुताबिक कुवैत में सरकारी कम्यनिकेशन और कुवैत न्यूज एजेंसी के साथ-साथ अधिकांश सरकारी एजेंसियों ने ब्लू टिक खो दिया है। ट्विटर ने जिन मंत्रालयों का ब्लू टिक हटाया है उनमें तेल मंत्रालय, सूचना मंत्रालय,स्वास्थ्य मंत्रालय, लोक निर्माण मंत्रालय,शिक्षा मंत्रालय और उच्च शिक्षा मंत्रालय शामिल हैं।

इसके अलावा विदेश मंत्रालय, न्याय मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय ,वित्त मंत्रालय, संचार आयोग, कुवैत नगर पालिका,आवासीय देखभाल फाउंडेशन आर्मी स्टाफ प्रेसीडेंसी, कुवैत समाचार एजेंसी (कुना), सरकारी संचार केंद्र, कुवैत विश्वविद्यालय, नागरिक सूचना प्राधिकरण,जनशक्ति प्राधिकरण, सड़क प्राधिकरण,खेल प्राधिकरण, विकलांग प्राधिकरण, पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और पर्यावरण एजेंसी ने भी अपने अकाउंट से ब्लू टिक खो दिया है।

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत

बता दें कि ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए कंपनी ने सब्सक्रिप्शन पैक पेश किया। जिसे Twitter Blue कहा जाता है। Twitter Blue की कीमत हर देश में अलग-अलग है। संयुक्त राज्य में, आईओएस या एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इसकी कीमत 11 डॉलर प्रति माह है और वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति माह है।

भारत में कितनी है कीमत

भारत में iOS के लिए ट्विटर ब्लू की कीमत 900 रुपये मासिक है, वेब मासिक 650 रुपये है, जबकि iOS के लिए वार्षिक मूल्य 9,400 रुपये है। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए, मासिक मूल्य 900 रुपये है जबकि वार्षिक मूल्य 9,400 रुपये है।

यह भी पढ़ें- ईरान ने सीज किया अमेरिकी तेल टैंकर, मुश्किल में फंसी 24 भारतीयों की जान, US ने बताया अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

Share this article
click me!