जानिए कौन हैं अरब एस्ट्रोनॉट? जो इस महीने करेंगे स्पेसवॉक, स्टेशन के बाहर गुजारेंगे 6 से ज्यादा घंटे

संयुक्तअरब अमीरात (UAE) के एस्ट्रनॉट सुल्तान अल नेयादी 28 अप्रैल को पहली बार स्पेसवॉक करेंगे। इस दौरान वह लगभग साढ़े छह घंटे स्पेस स्टेशन से बाहर रहेंगे।

Danish Musheer | Published : Apr 15, 2023 8:59 AM IST / Updated: Apr 29 2023, 09:35 AM IST
19

संयुक्तअरब अमीरात (UAE) के एस्ट्रनॉट सुल्तान अल नेयादी के लिए 28 अप्रैल का दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन अल नेयादी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के बाहर पहली बार स्पेस वॉक करेंगे।

29

किसी भी अरब एस्ट्रोनॉट के लिए यह एक्सट्रा व्हीकुलर एक्टिविटी (EVA) करने का पहला मौका होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुतााबिक वह करीब 6.5 घंटे स्पेस स्टेशन के बाहर गुजारेंगे।

39

किसी भी अरब एस्ट्रोनॉट के लिए यह एक्सट्रा व्हीकुलर एक्टिविटी (EVA) करने का पहला मौका होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुतााबिक वह करीब 6.5 घंटे स्पेस स्टेशन के बाहर गुजारेंगे।

49

नेयादी के स्पेसवॉक करते ही यूएई ऐसा करने वाला दुनिया का 10वां देश बन जाएगा, जिसके नागरिक ने अंतरिक्ष में स्पेस वॉक की हो. नियादी को स्पेसएक्स के क्रू-6 मिशन के दौरान कैनेडी स्पेस सेंटर भेजा गया था।

59

अल नेयादी ने नासा की न्यूट्रल ब्यूयेंसी लेबोरेटरी में पानी के भीतर 55 घंटे से भी ज्यादा का वक्त गुजारा है। गौरतलब है कि स्पेस में पानी के नीचे भार महसूस नहीं होता, इसलिए पानी की लैब स्पेसवॉक करने वाले एस्ट्रोनेट की ट्रेनिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।

69

अल नेयादी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं एक ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जिसके लिए मैंने जॉनसन स्पेस सेंटर में ट्रेनिंग ली थी .

79

उन्होंने कहा कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा शुरू की गई असाधारण यात्रा को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.'

89

अल नेयादी के एक पूर्व आईटी पेशेवर हैं. 41 वर्षीय डॉ अल नेयादी ने कई वर्षों तक सशस्त्र बलों के लिए एक नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर के रूप में कार्य किया।

99

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ग्रिफ़िथ विश्वविद्यालय से इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. नियादी ने इंग्लैंड में ब्राइटन विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos