
ब्रिटेन में कत्ल। आजकल इंसान जानवरों की तरह व्यवहार करने लगे हैं। लोगों को इंसानों और जानवरों में कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है। ब्रिटेन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ब्रिटेन में एक 28 साल के निकोलस मेटसन ने अपनी 26 साल की पत्नी होली ब्रैमली की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके बॉडी को 224 टुकडों में काट दिया।
आरोपी इतने में ही शांत नहीं रहा उसने पत्नी की लाश को 1 हफ्ते तक घर के फ्रिज में रखा। इसके बाद दोस्त की मदद से नदी में फेंक दिया। 28 वर्षीय आरोपी निकोलस मेटसन ने कई सप्ताह तक आरोपों को मानने से इंकार किया, लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद उसने सारा सच उगल दिया। पूछताछ के पहले जब पुलिसकर्मी आरोपी की घर की तलाशी लेने पहुंचे थे तो निकोलस मेटसन ने पुलिस अधिकारियों से भी मजाक किया कि वो शायद बिस्तर के नीचे छिपी होगी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मेटसन ने अपनी पत्नी पर दर्जनों बार चाकू से हमला किया। इसके बाद बॉडी को बाथरूम में ले जाकर टुकड़े-टुकड़े किए। फिर उसने टुकड़ों को प्लास्टिक की थैलियों में डाल दिया। कटे टुकड़ो को बाद में 1 हफ्तों तक फ्रिज में रखा और लगभग एक सप्ताह बाद पुलिस के पहुंचने से पहले अपने दोस्त को मात्र 5 हजार रुपये देकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए माना लिया।
दोस्त ने लाश के टुकड़े को विथम नदी में फेंक दिया। हालांकि, ये मामला तब प्रकाश में आया, जब सुबह की सैर पर निकले एक व्यक्ति को विथम नदी में प्लास्टिक की थैलियां तैरती हुई मिलीं। थैलियों की जांच करने पर पता चला कि इसमें इंसानी हाथ और सिर मौजूद थी, जो ब्रैमली था। बता दें ये मामला दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस से मिलता-जुलता है, जिसमें आफताब नाम के व्यक्ति ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड के टुकड़े कर दिए थे।
नदी में मिले 224 शरीर के टुकड़े
पुलिस ने नदी में गोताखोरों की मदद से तलाशी करवाई। हालांकि, जांच के बाद पुलिस के होश उड़ गए क्योंकि नदी में से एक-दो नहीं बल्कि पूरे 224 शरीर के टुकड़े मिले, जिसमें से अभी भी कुछ गायब है। पुलिस ने अदालत को बताया गया कि शरीर को इस तरह से काटा गया था कि मौत का कारण पता करना असंभव था। ब्रैमली की मां ने अदालत को बताया कि उनकी बेटी की शादी को सिर्फ 16 महीने हुए थे।
इन 16 महीनों के दौरान उसके राक्षस पति ने कई सालों तक बेटी को मिलने नहीं दिया। कोर्ट में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पत्नी को मारने के बाद गूगल किया था और कई तरह से सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश की। आरोपी ने गूगल करके अगर मेरी पत्नी मर गई तो मुझे क्या लाभ मिलेगा? और क्या मरने के बाद कोई मुझे परेशान कर सकता है? जैसे सवालों की खोज की।
कुत्ते और हैम्स्टर्स को भी नहीं छोड़ा
पीड़िता ब्रैमली का पति इतना बड़ा हैवान था कि उसने एक बार अपनी पत्नी के पालतू हैम्स्टर्स को फूड ब्लेंडर और माइक्रोवेव ओवन में डालकर मार डाला था। इसके अलावा पालतू कुत्ते को वॉशिंग मशीन में डालकर मौत के घाट उतार दिया था।
ये भी पढ़ें: कजाकिस्तान बॉर्डर के पास बांध टूटने से कई घर तबाह, 4500 से अधिक लोगों का रेस्क्यू, बचाव कार्य में जुटी टीम
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।