ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने कहा, आप एक सेनानी, इस चुनौती को भी पार करेंगे

दुनिया के 199 देश कोरोना की चपेट में हैं। अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इससे हो चुकी है। वायरस की चपेट में कई देशों के बड़े नेता, सेलिब्रिटी भी आ चुके हैं। ऐसे में इस लिस्ट में एक नया नाम और जुड़ गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2020 11:36 AM IST / Updated: Mar 27 2020, 06:47 PM IST

लंदन. दुनिया के 199 देश कोरोना की चपेट में हैं। अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इससे हो चुकी है। वायरस की चपेट में कई देशों के बड़े नेता, सेलिब्रिटी भी आ चुके हैं। ऐसे में इस लिस्ट में एक नया नाम और जुड़ गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले यहां वेल्स के प्रिंस चार्ल्स भी संक्रमित पाए गए।

बोरिस जॉनसन ने अपने संक्रमण की खुद पुष्टि की। उन्होंने फीवर और कफ की शिकायत थी। इसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई। यह पॉजिटिव आई।

Latest Videos

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

बोरिस जॉनसन के संक्रमित होने की खबर पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिका, प्रिय प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, आप एक सेनानी हैं और आप इस चुनौती को भी पार करेंगे। आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और स्वस्थ यूनाइटेड किंगडम सुनिश्चित करने के लिए शुभकामनाएं। 

कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी भी पाई गईं संक्रमित

इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाइ गई थीं। पत्नी सोफी के संक्रमित होने के बाद खुद जस्टिन भी आइसोलेशन में चले गए। ऑस्ट्र्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन भी हाल ही में पॉजिटिव पाए गए। वे अमेरिका का दौरा कर लौटे थे।

ब्रिटेन में  550 से ज्यादा लोगों की मौत

ब्रिटेन दुनिया के सबसे प्रभावित देशों में है। यहां अब तक 11 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 550 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा इटली में सबसे ज्यादा 8200 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 713 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, स्पेन में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जबकि चीन में करीब 3200 की मौत हुई है। 

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts