सुनक कैबिनेट में सबका साथ-सबका विकास की झलक: पेनी मोर्डंट, डोमिनिक रॉब से लेकर सुएला ब्रेवरमैन तक बनें मंत्री

लिज ट्रस के कार्यकाल में कई मंत्रियों को ऑफिस छोड़ने और इस्तीफा देने को कह दिया गया है। ट्रस कैबिनेट में व्यापार मंत्री रहे जैकब रीस मॉग, न्याय मंत्री ब्रैंडन लेविस, वर्क एंड पेंशन मंत्री क्ली स्मिथ, डेवलपमेंट मिनिस्टर विकी फोर्ड से इस्तीफा मांग लिया गया है। 

Dheerendra Gopal | Published : Oct 25, 2022 3:36 PM IST / Updated: Oct 26 2022, 12:03 AM IST

Rishi Sunak new cabinet: प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक ने नए कैबिनेट का विस्तार कर दिया है। लिज ट्रस के कार्यकाल में कई मंत्रियों को ऑफिस छोड़ने और इस्तीफा देने को कह दिया गया है। हालांकि, जेरेमी हंट को वित्त मंत्री के पद पर बरकरार रखा गया है। जबकि भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को फिर से गृह मंत्री बनाया गया है। कंजरवेटिव एमपी डोमिनिक राब को सुनक ने उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। पीएम पद की रेस में दावेदारी करने वाली पेनी मोर्डंट को लार्ड प्रेसिडेंट ऑफ काउंसिल और हाउस ऑफ कॉमन्स का नेता नियुक्त किया गया है। ट्रस के चार मंत्रियों का इस्तीफा लेते हुए उनको फायर कर दिया गया है।

कौन कौन शामिल हुआ ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल में?

ऋषि सुनक ने शपथ लेने के बाद परंपरागत ढंग से नए कैबिनेट का ऐलान किया। यूके के प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक ने अपना डिप्टी डोमिनिक राब को बनाया है। Dominic Raab, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं। इस बार उनके पास न्याय मंत्रालय भी होगा। जबकि फाइनेंस मिनिस्टर के रूप में जेरेमी हंट को फिर से मौका दिया गया है। जेम्स क्लेवरली को फिर से विदेश मंत्री, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट अफेयर्स का मंत्री बनाया गया है। जबकि साइमन हार्ट को चीफ विप बनाया गया है। बेन वॉलेस को फिर से रक्षा मंत्रालय का कार्यभार दिया गया है। सीनियर सांसद नादिम जहावी को बिना विभागों वाला मंत्री बनाया गया है। सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। सुनक कैबिनेट में ग्रांट शैप्प को व्यापार मंत्री बनाया गया है। इसी तरह पेनी मोर्डंट को भी फिर से पुराने पद पर बहाल रखा गया है। पेनी मोर्डंट को लार्ड प्रेसिडेंट ऑफ काउंसिल और हाउस ऑफ कॉमन्स का नेता नियुक्त किया गया है। गिलियन कीपन को नई कैबिनेट में शिक्षा मंत्री बनाया गया है तो मेल स्ट्राइड को वर्क एंड पेंशन मंत्री नियुक्त किया गया है। जबकि डॉ. थेरेसी कॉफ़ी को पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों का मंत्री बनाया गया है।

इनसे ले लिया गया इस्तीफा

लिज ट्रस कैबिनेट में व्यापार मंत्री रहे जैकब रीस मॉग, न्याय मंत्री ब्रैंडन लेविस, वर्क एंड पेंशन मंत्री क्ली स्मिथ, डेवलपमेंट मिनिस्टर विकी फोर्ड से इस्तीफा मांग लिया गया है। लिज ट्रस को सुनक के पहले प्रधानमंत्री बनाया गया था। लेकिन उनकी आर्थिक नीतियों ने देश को झकझोर कर रख दिया था। खराब आर्थिक दौर से गुजर रहे ब्रिटेन को संभाल पाने में नाकाम साबित हुई लिज ट्रस को काफी आलोचनाओं के बीच महज 45 दिनों में ही इस्तीफा देना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें:

पीएम ऋषि सुनक ने ब्रिटिशर्स को दिलाया विश्वास-ट्रस की गलतियों को करेंगे सही, जानिए फर्स्ट स्पीच की 10 बातें

जिन गोरों ने 200 साल तक राज किया, उस इंडियन का दामाद ब्रिटिश सत्ता को चलाएगा, सुनक के श्वसुर का 1st रिएक्शन

King Charles ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का पीएम किया नियुक्त, बोले-अगली पीढ़ी पर कर्ज का बोझ नहीं थोपेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!