नाले में गिरे बेटे को बचाने महिला ने लगा दी जान की बाजी, कहा- यह जीवन का सबसे भयानक दिन था, देखें Video

प्रशासन की लापरवाही की वजह से एक महिला का बच्चा नाले में गिर जाता है। यह देखते ही महिला बदहवास हो जाती है। उसे लगा अब उसका बेटा कभी नहीं मिलेगा। बिना एक पल गवाए वह भी नाले में कूदती है और बच्चे को बाहर निकालती है। 

नई दिल्ली। ब्रिटेन में एक महिला ने अपने 18 महीने के बच्चे को बचाने के लिए नाले में छलांग लगा दी। यह नाला मेनहोल से कवर किया गया था, लेकिन यह सिर्फ कहने के लिए था, क्योंकि जैसे ही बच्चा वहां पहुंचा, मेनहोल का कवर टूट गया और बच्चा उस नाले में जा गिरा। यह दिल दहला देने वाली घटना उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल हो रही है। 

यह भयानक हादसा बीते रविवार को हुआ, जब 23 वर्षीय एमी ब्लिथ अपने बेटे थियो के साथे कंट के एशफोर्ड में टहल रही थी। एमी ने पूरा मामला अगले दिन सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया। एमी ने लिखा, मैं बच्चे को लेकर टहल रही थी, जब मेनहोल से आगे गुजरे तो थियो वापस वहां जाने के लिए पलटा। अभी वह मेनहोल पर खड़ा हुआ ही था कि पलक झपकते ही नाले में गिर गया और मेरी आंखों से ओझल हो गया। मुझे तब कुछ समझ में नहीं आया। मुझे लगा मेरी सांस रूक जाएंगी। मैं अपने बच्चे से हाथ धो बैठूंगी। मैंने बिना एक पल गवाए मेनहोल का ढक्कन उखाड़ा और तुरंत उसमें कूद गई। 

Latest Videos

मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी, मेरा बेटा शायद मुझे नहीं मिलता 
एमी ने पोस्ट में लिखा, मैंने थियो को बाहर निकाला। वह पूरी तरह नाले के गंदे पानी से सराबोर था। यह मेरे जीवन का सबसे डरावना दिन था। मैंने अपने जीवन में कभी ऐसी कल्पना भी नहीं की होगी कि मेरा बच्चा नाले में गिर जाएगा और मुझे उसे बचाने के लिए नाले का ढक्कन उखाड़कर उसमें कूदना होगा। एमी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, अगर मैं ऐसा नहीं करती तो मेरा बेटा मुझे वापस नहीं मिलता। गनीमत थी कि मैं कंक्रीट की सड़क पर अपने पैरों को जकड़े हुए बेटे को इस नाले से बाहर निकालने में कामयाब रही। 

मुझे जिम्मेदार लोगों से जवाब चाहिए, कंपनी बोली- हम जांच कर रहे 
बहरहाल, एमी ने बेटे के कपड़ों की फोटो फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैं और मेरा बेटा गंदगी, इंसानों के पेशाब और मल से सराबोर थे। मैं इस दिन को कभी नहीं भूल सकती। एमी ने उस कंपनी पर भी निशाना साधा, जिसे उस क्षेत्र में नालों के रखरखाव का जिम्मा दिया गया है। एमी ने कहा, मैं कंपनी के प्रतिनिधियों से बेहतर जवाब की उम्मीद करती हूं और तब तक हार नहीं मानूंगी, जब तक यह मुझे नहीं मिल जाता। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की ओर से इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए अपने जवाब में कहा गया है कि वह यह पता लगा रही है कि इस नाले और खुले मेनहोल के लिए कौन जिम्मेदार है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे के अंतिम संस्कार में गई महिला को एक लड़के से हुआ प्यार, बाद में कर ली शादी, दोनों की उम्र आपको चौंका देगी 

यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे

अनोखा चोर: चोरी से पहले शराब और पान से करता है पूजा, पर्ची पर लिखता है- मै बहुत खतरनाक हूं.. पीछा मत करना

Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh