यूक्रेन के 4 शहरों को 'हीरो सिटी' की उपाधि, जेलेंस्की का NATO पर निशाना-लोग मर रहे, वह चुप है, माफ नहीं करेंगे

ज़ेलेंस्की कि रूस ने घोषणा की कि कल वह हमारे रक्षा उद्योग उद्यमों पर बमबारी करेगा। उनमें से अधिकांश हमारे शहरों में स्थित हैं जहां घनी आबादी रहती है। यह एक हत्या है। मैंने आज किसी भी विश्व नेता को इस पर प्रतिक्रिया करते नहीं देखा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2022 12:28 AM IST / Updated: Mar 07 2022, 06:19 AM IST

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेस्की (Volodymyr Zelensky) ने एक बार फिर वैश्विक नेताओं को रूस के खिलाफ युद्ध में शामिल होने की अपील की है। मांग किया है कि युद्ध का आगाज करने वाले रूस (Russia) के खिलाफ दुनिया के शक्तिशाली देश एकजुट होकर उसका साथ दें। ज़ेलेंस्की ने कहा कि आक्रामक का दुस्साहस पश्चिम के लिए एक स्पष्ट संकेत है कि लगाए गए प्रतिबंध पर्याप्त नहीं हैं ... आप इस वास्तविकता से छिप नहीं सकते। 

हमले को लेकर विश्व के शक्तिशाली देशों पर सवाल

Latest Videos

ज़ेलेंस्की कि रूस ने घोषणा की कि कल वह हमारे रक्षा उद्योग उद्यमों पर बमबारी करेगा। उनमें से अधिकांश हमारे शहरों में स्थित हैं जहां घनी आबादी रहती है। यह एक हत्या है। मैंने आज किसी भी विश्व नेता को इस पर प्रतिक्रिया करते नहीं देखा। कोई भी पश्चिमी राजनेता इस पर बात नहीं करता दिख रहा।

युद्ध में अत्याचार करने वाले सभी लोग होंगे दंडित

उन्होंने कहा कि हम इस युद्ध में अत्याचार करने वाले सभी लोगों को दंडित करेंगे। हम हर उस आरोपी को ढूंढेंगे जो हमारे शहरों (Cities of Ukraine) पर गोलाबारी कर रहा था, हमारे लोग, जो मिसाइलों की शूटिंग कर रहे थे, जो आदेश दे रहे थे। इस धरती पर आपके पास एक शांति व सुरक्षा की जगह नहीं होगी सिर्फ एक कब्र को छोड़कर।

हम न हमला करने वाले को माफ करेंगे न भूलेंगे

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि आज चार लोगों का एक परिवार, माता-पिता और दो बच्चे, इरपिन में मारे गए क्योंकि वे शहर छोड़ने की कोशिश कर रहे थे। हम माफ नहीं करेंगे। हम नहीं भूलेंगे।

शहरों को 'हीरो सिटी' की उपाधि

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस के हमले के शिकार अपने शहरों को हीरो सिटी की उपाधि दी है। खार्किव (Kharkiv), चेर्निहाइव (Chernihiv), मारियुपोल (Mariupol), खेरसॉन (Kherson), होस्टोमेल (Hostomel) और वोल्नोवाखा (Volnovakha) को 'हीरो सिटी' की मानद उपाधि दी गई है। दरअसल, यह सोवियत परंपरा को बढ़ावा देने का काम किया गया है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सोवियत संघ के 12 शहरों को उपाधि से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें:

यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट पर रूस का हमला, पूरा संयंत्र आग के हवाले

रूस में Facebook पर बैन, मीडिया आउटलेट्स के साथ भेदभाव का लगाया आरोप, चेतावनी के बाद किया प्रतिबंधित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता