Ukraine war: राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले यूके के पीएम ऋषि सुनक, कहा- देंगे 50 मिलियन यूरो की मदद

यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की है। उन्होंने रूस द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों से बचाव के लिए 50 मिलियन यूरो की रक्षा सहायता देने की घोषणा की है।

Vivek Kumar | Published : Nov 20, 2022 6:02 AM IST / Updated: Nov 20 2022, 11:52 AM IST

कीव। यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने यूक्रेन की यात्रा की है। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की और 50 मिलियन यूरो की मदद देने का वादा किया। रूस के साथ जंग लड़ रहे यूक्रेन की पहली यात्रा पर पहुंचे सुनक ने कहा कि यूके यूक्रेन के पक्ष में खड़ा रहेगा। ऋषि सुनक के साथ बैठक के बाद जेलेंस्की ने कहा कि लड़ाई के पहले दिन से यूक्रेन और यूके मजबूत सहयोगी की तरह साथ खड़े हैं। 

दरअसल, यूके द्वारा यूक्रेन को दी जा रही सहायता का उद्देश्य रूसी हवाई हमलों का मुकाबला करना है। यूके द्वारा दिए जाने वाले 50 मिलियन यूरो के रक्षा सहायता से यूक्रेन 125 एंटी एयरक्राफ्ट गन खरीदेगा। रूस ईरान से लिए गए ड्रोन से यूक्रेन पर हमला कर रहा है। यूके से मिली मदद से यूक्रेन ड्रोन्स का मुकाबला करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमता और तकनीक हासिल करेगा। 

1 हजार एंटी-एयर मिसाइल देगा ब्रिटेन
कीव की यात्रा के दौरान सुनक ने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन के सशस्त्र बलों के लिए ट्रेनिंग की पेशकश को बढ़ाएगा। इसके साथ ही विशेष सहायता के लिए डॉक्टरों और इंजीनियरों को भेजेगा। इससे पहले यूके के रक्षा सचिव बेन वालेस ने कहा था कि यूके यूक्रेन को एक हजार से अधिक नए एंटी-एयर मिसाइल देगा।

यह भी पढ़ें- जनता की राय पर ट्विटर के मालिक मस्क ने बहाल किया ट्रंप का अकाउंट, 50 मिनट में 10 लाख लोगों ने किया फॉलो

कीव की यात्रा के दौरान सुनक ने यूक्रेन द्वारा जब्त किए गए ईरानी ड्रोन्स को देखा। इनका इस्तेमाल यूक्रेन पर बमबारी के लिए हुआ था। सुनक ने युद्ध में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए फूल बिछाए। इसके साथ ही उन्होंने 1930 के होलोडोमोर अकाल के पीड़ितों के स्मारक पर मोमबत्ती जलाई।

यह भी पढ़ें- मोस्ट वांटेड आतंकी रिंदा की पाकिस्तान में मौत, ड्रग ओवरडोज ने ली जान, भारत में कराए थे कई हमले

सुनक ने कहा, " मुझे इस बात पर गर्व है कि यूके शुरुआत से ही यूक्रेन के साथ खड़ा था। मैं आज यहां यह कहने के लिए हूं कि यूके और हमारे सहयोगी यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे। यूक्रेन की सेना रूसी सेना को पीछे धकेलने में सफल रही है। रूस द्वारा यूक्रेन के आम लोगों पर हवाई बमबारी की जा रही है। हम आज नया एयर डिफेंस सिस्टम दे रहे हैं। इसमें एंटी एयरक्राफ्ट गन, रडार और ड्रोन-रोधी उपकरण शामिल हैं। यूक्रेन के लोगों को कड़ाके की सर्दी के दौरान अधिक परेशानी नहीं हो इसके लिए हम मानवीय सहायता बढ़ा रहे हैं।

Share this article
click me!