जेल में बंद महिला को पुलिसवालों ने देर से पहुंचाया अस्पताल, कोर्ट ने दिया 3.83 करोड़ रुपये मुआवजा का आदेश

महिला के केस को 2020 में फेडरल कोर्ट ने खारिज कर दिया था लेकिन बीते साल ही उस केस को कोर्ट ने ही बहाल कर दिया और अंतत: उसे न्याय हासिल हो गया। कोर्ट ने महिला को उसकी शिकायत पर मुआवजे के रूप में $480,000 (3.83 करोड़ रुपये) देने का आदेश दिया है।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 26, 2022 7:30 PM IST

नई दिल्ली। जेल में बंद एक प्रेगनेंट लेडी को अस्पताल देर से पहुंचाने पर संयुक्त राज्य अमेरिकी कोर्ट ने $480,000 (3.83 करोड़ रुपये) के मुआवजा का आदेश दिया है। दरअसल, महिला को अस्पताल पहुंचाने जा रहे पुलिसवाले रास्ते में स्टारबक्स पर रुक गए थे। पुलिसकर्मियों की इन लापरवाहियों की वजह से महिला को देर से अस्पताल में भर्ती कराया जा सका और उसका बच्चा नुकसान हो गया।

क्या कहा कोर्ट में महिला के वकील ने?

Latest Videos

महिला सैंड्रा क्विनोन के वकील रिचर्ड हरमन ने कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान बताया कि महिला बेघर थी। यहां तक की उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी। गर्भवती होने के दौरान वह थोड़ा परेशान थी। लेकिन उसने अपने साथ हुए अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ने में कोई ढिलाई नहीं की है। महिला की तरफ से वकील ने बताया कि महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने सबसे पहली गलती कि एंबुलेंस नहीं बुलाया। और अपनी गाड़ी से लेकर गए तो स्टारबक्स में काफी देर तक बेपरवाह होकर रुके रहे। वह यह नहीं समझ रहे थे कि महिला को इमरजेंसी मेडिकल हेल्प की जरुरत है। 

2016 में प्रोबेशन violation के मामले में जेल में थी सैंड्रा

महिला सैंड्रा क्विनोन गर्भवती थी और 2016 में एक प्रोबेशन उल्लंघन के केस में ऑरेंज काउंटी जेल में बंद थी। जेल में बंद महिला उस समय 28 साल की थी जब उसे गर्भ था। उसने जेल में पुलिसकर्मियों से अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया। लेकिन उसे अस्पताल पहुंचाने में काफी देरी कर दी गई। अब जब कोर्ट ने फैसला सुनाया है तो उसकी उम्र 34 साल की है। लॉस एंजिल्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएस कोर्ट ने महिला को उसकी शिकायत पर मुआवजे के रूप में $480,000 (3.83 करोड़ रुपये) देने का आदेश दिया है।

हालांकि, अब क्विनोन हिरासत में नहीं है। मंगलवार को ऑरेंज काउंटी बोर्ड ऑफ सुपरवाइजर्स ने सर्वसम्मति से क्विनोन को भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है। महिला के केस को 2020 में फेडरल कोर्ट ने खारिज कर दिया था लेकिन बीते साल ही उस केस को कोर्ट ने ही बहाल कर दिया और अंतत: उसे न्याय हासिल हो गया। 

यह भी पढ़ें:

सोनाली फोगाट का रेप कर किया मर्डर! घरवालों के आरोप के बाद PA सुधीर व सुखविंदर अरेस्ट

अरविंद केजरीवाल विधायकों के साथ पहुंचे राजघाट बापू की शरण में, BJP ने गांधी की समाधि पर छिड़का गंगाजल

पेगासस जांच कमेटी का केंद्र सरकार द्वारा सहयोग नहीं करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बोली-कुछ तो छिपाया जा रहा

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल