Video: फाइटर जेट लैंड करते करते रनवे पर लगाने लगा लुढ़कने, देखिए कैसे पायलट ने क्रैश विमान से खुद को निकाला

पेंटागन के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सरकार का एक पायलट फाइटर जेट उड़ा रहा था जो क्रैश हो गया। विमान को अभी इसकी निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने सेना को ट्रांसफर नहीं किया था।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 16, 2022 3:10 PM IST / Updated: Dec 16 2022, 08:43 PM IST

Fighter jet crash in Texas: अमेरिका के टेक्सास में गुरुवार को एक फाइटर जेट लैंडिंग करते हुए क्रैश हो गया। वायरल वीडियो में जेट को लैंडिंग करने के बाद क्रैश होते दिखाया गया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि पायलट ने खुद को जेट से सुरक्षित निकाल लिया है। F-35B फाइटर जेट का मरीन कॉर्प्स एडिशन, गुरुवार को फोर्ट वर्थ में नेवल एयर स्टेशन ज्वाइंट रिजर्व बेस के रनवे पर लैंडिंग के बाद हवा में गोते खाता और लुढ़कता हुआ दिख रहा है। F-35B फाइटर जेल का यह स्पेशल एडिशन, हेलीकॉप्टर की तरह सीधे उड़ान भरने और लैंडिंग करने में माहिर है।

Latest Videos

क्या कहा अधिकारियों ने?

टेक्सास के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी टेक्सास सैन्य अड्डे पर लैंडिंग विफल होने के बाद एक जेट फाइटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस क्रैश में पायलट ने खुद को सुरक्षित बचा लिया है। F-35B फाइटर जेट के मरीन कॉर्प्स संस्करण ने फोर्ट वर्थ में नेवल एयर स्टेशन ज्वाइंट रिजर्व बेस के कॉमन रनवे पर लैंडिंग करते समय क्रैश हो गया। फाइटर जेट के पहिए रनवे पर उतरे इसके बाद ही वह असंतुलित होकर लुढ़कने लगा। एक वायरल वीडियो में फाइटर जेट से धुआं निकलता दिख रहा है। कुछ दूर जाकर उसका अगला हिस्सा जमीन से टकराता है और फिर विमान रूक जाता है। हालांकि, एक पायलट उसमें से निकलता हुआ भी दिख रहा है। 

क्या बताया पेंटागन ने?

पेंटागन के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सरकार का एक पायलट फाइटर जेट उड़ा रहा था जो क्रैश हो गया। विमान को अभी इसकी निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने सेना को ट्रांसफर नहीं किया था। पेंटागन के प्रवक्ता वायु सेना जनरल पैट राइडर के अनुसार पायलट सुरक्षित रूप से हवाई जहाज से बाहर निकल गया। उधर, व्हाइट सेंटलमेंट के पास घटनास्थल का दौरा करने के बाद पुलिस प्रमुख क्रिस कुक ने बताया कि विमान के क्रैश होने के बाद सड़क को बंद कर दिया गया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद उन सभी सड़कों को खोल दिया गया और आवागमन पूर्व की भांति चालू है। उन्होंने यह भी बताया कि पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें:

बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी से बीजेपी में उबाल, दूतावास के सामने हाय-हाय पाकिस्तान के नारे

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं नेहरू की गलतियों की प्रायश्चित यात्रा निकाले हैं: जेपी नड्डा

सांसद ने दी सलाह: मुसलमानों की तरह अधिक बच्चा पैदा करने के लिए हिंदू कम उम्र में करें शादी, कोर्ट बोला-FIR करो

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता