Video: फाइटर जेट लैंड करते करते रनवे पर लगाने लगा लुढ़कने, देखिए कैसे पायलट ने क्रैश विमान से खुद को निकाला

Published : Dec 16, 2022, 08:40 PM ISTUpdated : Dec 16, 2022, 08:43 PM IST
Video: फाइटर जेट लैंड करते करते रनवे पर लगाने लगा लुढ़कने, देखिए कैसे पायलट ने क्रैश विमान से खुद को निकाला

सार

पेंटागन के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सरकार का एक पायलट फाइटर जेट उड़ा रहा था जो क्रैश हो गया। विमान को अभी इसकी निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने सेना को ट्रांसफर नहीं किया था।

Fighter jet crash in Texas: अमेरिका के टेक्सास में गुरुवार को एक फाइटर जेट लैंडिंग करते हुए क्रैश हो गया। वायरल वीडियो में जेट को लैंडिंग करने के बाद क्रैश होते दिखाया गया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि पायलट ने खुद को जेट से सुरक्षित निकाल लिया है। F-35B फाइटर जेट का मरीन कॉर्प्स एडिशन, गुरुवार को फोर्ट वर्थ में नेवल एयर स्टेशन ज्वाइंट रिजर्व बेस के रनवे पर लैंडिंग के बाद हवा में गोते खाता और लुढ़कता हुआ दिख रहा है। F-35B फाइटर जेल का यह स्पेशल एडिशन, हेलीकॉप्टर की तरह सीधे उड़ान भरने और लैंडिंग करने में माहिर है।

क्या कहा अधिकारियों ने?

टेक्सास के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी टेक्सास सैन्य अड्डे पर लैंडिंग विफल होने के बाद एक जेट फाइटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस क्रैश में पायलट ने खुद को सुरक्षित बचा लिया है। F-35B फाइटर जेट के मरीन कॉर्प्स संस्करण ने फोर्ट वर्थ में नेवल एयर स्टेशन ज्वाइंट रिजर्व बेस के कॉमन रनवे पर लैंडिंग करते समय क्रैश हो गया। फाइटर जेट के पहिए रनवे पर उतरे इसके बाद ही वह असंतुलित होकर लुढ़कने लगा। एक वायरल वीडियो में फाइटर जेट से धुआं निकलता दिख रहा है। कुछ दूर जाकर उसका अगला हिस्सा जमीन से टकराता है और फिर विमान रूक जाता है। हालांकि, एक पायलट उसमें से निकलता हुआ भी दिख रहा है। 

क्या बताया पेंटागन ने?

पेंटागन के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सरकार का एक पायलट फाइटर जेट उड़ा रहा था जो क्रैश हो गया। विमान को अभी इसकी निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने सेना को ट्रांसफर नहीं किया था। पेंटागन के प्रवक्ता वायु सेना जनरल पैट राइडर के अनुसार पायलट सुरक्षित रूप से हवाई जहाज से बाहर निकल गया। उधर, व्हाइट सेंटलमेंट के पास घटनास्थल का दौरा करने के बाद पुलिस प्रमुख क्रिस कुक ने बताया कि विमान के क्रैश होने के बाद सड़क को बंद कर दिया गया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद उन सभी सड़कों को खोल दिया गया और आवागमन पूर्व की भांति चालू है। उन्होंने यह भी बताया कि पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें:

बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी से बीजेपी में उबाल, दूतावास के सामने हाय-हाय पाकिस्तान के नारे

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं नेहरू की गलतियों की प्रायश्चित यात्रा निकाले हैं: जेपी नड्डा

सांसद ने दी सलाह: मुसलमानों की तरह अधिक बच्चा पैदा करने के लिए हिंदू कम उम्र में करें शादी, कोर्ट बोला-FIR करो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?