युद्ध की ओर बढ़ रहा इजरायल-फिलिस्तीन का संघर्ष, गाजा पट‌्टी पर लगातार हमले, UN ने दुनिया को किया सतर्क

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहा संघर्ष धीरे-धीरे पूर्ण युद्ध की ओर बढ़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि अगर इस संघर्ष को विराम नहीं दिया गया, तो दोनों के बीच पूर्ण युद्ध छिड़ जाएगा। अपने टॉप-11 कमांडर मारे जारे के बाद भी हमास झुकने को तैयार नहीं है। वहीं, इजरायल भी स्पष्ट कर चुका है कि दुश्मनों के खात्मे तक वो चुप नहीं बैठेगा। इजरायल डिफेंस फोर्स(IDF) ने ट्वीट करके कहा कि वो गाजा पट्टी पर लगातार हवाई और ग्राउंड हमले कर रहा है।

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2021 2:24 AM IST / Updated: May 21 2021, 06:05 PM IST

यरुशलम. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहा संघर्ष धीरे-धीरे विकराल रूप लेता जा रहा है। देर रात इजरायल डिफेंस फोर्स(IDF) ने ट्वीट करके कहा कि वो गाजा पट्टी पर लगातार हवाई और ग्राउंड हमले कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि अगर इस संघर्ष को विराम नहीं दिया गया, तो दोनों के बीच पूर्ण युद्ध छिड़ जाएगा। अपने टॉप-11 कमांडर मारे जारे के बाद भी हमास झुकने को तैयार नहीं है। वहीं, इजरायल भी स्पष्ट कर चुका है कि दुश्मनों के खात्मे तक वो चुप नहीं बैठेगा। 

कई देशों में टकराव के आसार
दोनों की लड़ाई में अब दुनिया के कई देशों के बयान सामने आए हैं। अमेरिका ने इजरायल का समर्थन करते हुए हमलों को जायज ठहराया है, जबकि 57 सदस्यीय इस्लामिक देशों के संगठन आर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपररेशन(OIC) ने एक संयुक्त बयान जारी करके इजरायल की निंदा की है। निंदा प्रस्ताव पाकिस्तान ने रखा था, जिसे मंजूरी मिल गई। यह बैठक न्यूयॉर्क में हुई थी। माना जा रहा है कि तुर्की और सऊदी अरब ने भी यही प्रस्ताव रखा था और महासभा का विशेष सत्र जल्द बुलाया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरेस पहले ही इस मामले को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं।

उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के बयान ने खलबली मचा दी है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का हक है। हालांकि बाइडेन ने उम्मीद जताई कि यह लड़ाई जल्द खत्म हो जाएगी। इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी गुट हमास बीच छिड़े इस युद्ध (स्मॉल स्केल वॉर) में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। इजरायल गाजा पट्टी इलाके पर लगातार हमले कर रहा है। वहीं, हमास भी इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है। इजरायल के हमले में हमास के 11 टॉप कमांडर मारे गए हैं। हमास ने गाजा शहर के कमांडर बसीम ईसा की मौत की भी पुष्टि की। इजरायल ने गाजा स्थित हमास के 500 से अधिक ठिकानों को बर्बाद कर दिया है। इस बीच इजरायल के मुस्लिम बहुल इलाकों में दंगे भड़कने के बाद इमरजेंसी लगा दी गई है। खासकर यरुशलम, लॉड, हाइफा और सखनिन शहर में  हालात अधिक खराब हैं। 1966 के बाद ऐसा इमरजेंसी लगाने की नौबत आई है।

फोटो साभार: न्यूयार्क टाइम्स/एसोसिएट प्रेस


यह भी पढ़ें-

इजरायली सेना ने गाजा की 13 मंजिल इमारत को किया तबाह, 70 लोगों की मौत

Israel का 'Iron Dome' जिसने फिलिस्तीन के रॉकेटों की हवा निकाल दी, देखें VIDEO

हमास के हमले के बाद इजरायल एयरस्ट्राइक करके 10 मिनट में गाजा पट्टी के कई इलाके किए तबाह

इस्लाम, यहूदी और ईसाई तीनों धर्मों के लिए अहम स्थान है यरुशलम; जानिए क्या है इजराइल-फिलिस्तीन विवाद की जड़

1000 रॉकेट के बदले इजराइल ने 600 एयरस्ट्राइक कीं, 83 की मौत; इनमें हमास के 9 कमांडर भी शामिल

जब 6 दिन में इजराइल ने 8 देशों को दी मात, जमीन पर ही उड़ा दिए थे दुश्मनों के 400 फाइटर जेट्स

क्या है इज़रायल फिलिस्तीन संघर्ष का इतिहास ? ताजा विवाद और इससे क्या होगा भारत को नुकसान

 

pic.twitter.com/fnbVXOc0E9

Share this article
click me!