अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने चीन से कहा- तुरंत बंद करें सैन्य अभ्यास

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी कर चीन से आग्रह किया है कि वह तुरंत अपना सैन्य अभ्यास बंद कर दे। उन्होंने कहा कि चीन के सैन्य अभ्यास से अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता गंभीर रूप से प्रभावित हुई है। 
 

वाशिंगटन। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने चीन से कहा है कि वह अपना सैन्य अभ्यास (China military exercises) तुरंत बंद कर दे। तीनों देशों ने चीन से कहा है कि वह ताइवान जलडमरूमध्य (Taiwan Strait) में शांति और स्थिरता बनाए रखने के अपने वादे पर काम करे।

अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट टोनी ब्लिंकन, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा ने संयुक्त बयान जारी कर चीन से यह आग्रह किया है। तीनों नेता 55वीं आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर नोम पेन्ह में मिले थे। 

Latest Videos

अंतरराष्ट्रीय शांति हुई प्रभावित
तीनों विदेश मंत्रियों ने ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। बयान के अनुसार, उन्होंने ताइवान जलडमरूमध्य में तनाव कम करने के महत्व के बारे में आसियान के बयान की सराहना की। अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने चीन के हालिया कार्रवाइयों के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चीन द्वारा किए जा रहे सैन्य अभ्यास से अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता गंभीर रूप से प्रभावित हुई है। उन्होंने चीनी सेना द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण की निंदा की। इनमें से पांच मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गिरे थे। इससे तनाव बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें- China Taiwan Tension: होटल में मृत मिले ताइवान के टॉप डिफेंस ऑफिसर, मिसाइल उत्पादन पर करते थे काम

नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा बौखलाया हुआ है चीन
गौरतलब है कि चीन अमेरिका के संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान यात्रा से बौखलाया हुआ है। चीन ताइवान को चारों ओर से घेरकर सैन्य अभ्यास कर रहा है। चीन ने पहले कड़ी चेतावनी दी थी कि वह अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की दृढ़ता से रक्षा करने के लिए दृढ़ और सशक्त उपाय करेगा। चीन ने कहा कि उसने ताइवान जलडमरूमध्य में सटीक मिसाइल हमले किए। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अपना अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास कर रही है।

यह भी पढ़ें- चीन ने हमला किया तो ताइवान की रक्षा करेगा यह एयर डिफेंस सिस्टम, प्लेन हो या मिसाइल हर टारगेट को करता है तबाह

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा