US Drone Strike: इस इलाके में छिपा था हमले का मास्टरमाइंड, कार्रवाई को ऐसे दिया गया अंजाम

गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले में एक आत्मघाती हमलावर और कई ISIS-K बंदूकधारियों ने 13 अमेरिकी सैनिक समेत 169 अफगान नागरिकों की हत्या कर दी थी। 

वर्ल्ड डेस्क. अमेरिका ने शनिवार को तड़के इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉडल ने (ISIS-K) के खिलाफ ड्रोन  (US Drone Strike) हमले किए हैं। अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम धमाकों (Kabul Airport Blast) के बाद यह जवाबी कार्रवाई की है। अमेरिकी मीडिया ने शनिवार को बताया जलालाबाद इलाके के एक परिसर में हमला किया गया था।

इसे भी पढे़ं- काबुल एयरपोर्ट के गेट से दूर रहना, अमेरिका ने 24 घंटे पहले दी थी चेतावनी, अब आई फिर से फायरिंग की खबर

Latest Videos

CNN के अनुसार, जिस व्यक्ति को निशाना बनाया गया था, वह अमेरिका को जानता था।  एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, परिसर में तब तक निगरानी जारी रही जब तक कि टारगेट की पत्नी और बच्चे बाहर नहीं निकले उसके बाद ड्रोन हमला किया गया। काबुल एयरपोर्ट में 13 अमेरिकी सैनिकों सहित सैकड़ों लोग मारे गए थे। नंगहर प्रांत में अमेरिकी सैन्य बलों द्वारा किए गए "आतंकवाद-विरोधी" अभियान में एक ISIS-खोरासन मास्टरमाइंड मारा गया था। 

यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि अमेरिकी बलों ने शुक्रवार को आईएसआईएस-के मास्टर माइंड को निशाना बनाते हुए "ओवर-द-हॉरिजन" ऑपरेशन किया और प्रारंभिक संकेत यह था कि उन्होंने "लक्ष्य को मार डाला"। नौसेना के कैप्टन बिल अर्बन ने कहा, "अमेरिकी सैन्य बलों ने ISIS-K के एक मास्टरमाइंड के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया, मानव रहित हवाई हमला अफगानिस्तान के नानघाट प्रांत में हुआ। बयान में कहा गया, "हमें किसी नागरिक के हताहत होने की जानकारी नहीं है।"

इसे भी पढे़ं- ब्रिटेन से चलकर मौत के मुंह में पहुंचे ऐसे व्यक्ति की कहानी, जो परिवार को बचाने आया, लेकिन खुद जिंदा नहीं बचा

काबुल एयरपोर्ट पर हुआ था धमाका
गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले में एक आत्मघाती हमलावर और कई ISIS-K बंदूकधारियों ने 13 अमेरिकी सैनिक समेत 169 अफगान नागरिकों की हत्या कर दी थी। आईएसकेपी ने गुरुवार को विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को एक आतंकवादी हमले के लिए जवाबी कार्रवाई की बात कही। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts