US Drone Strike: इस इलाके में छिपा था हमले का मास्टरमाइंड, कार्रवाई को ऐसे दिया गया अंजाम

Published : Aug 28, 2021, 09:25 PM IST
US Drone Strike: इस इलाके में छिपा था हमले का मास्टरमाइंड, कार्रवाई को ऐसे दिया गया अंजाम

सार

गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले में एक आत्मघाती हमलावर और कई ISIS-K बंदूकधारियों ने 13 अमेरिकी सैनिक समेत 169 अफगान नागरिकों की हत्या कर दी थी। 

वर्ल्ड डेस्क. अमेरिका ने शनिवार को तड़के इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉडल ने (ISIS-K) के खिलाफ ड्रोन  (US Drone Strike) हमले किए हैं। अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम धमाकों (Kabul Airport Blast) के बाद यह जवाबी कार्रवाई की है। अमेरिकी मीडिया ने शनिवार को बताया जलालाबाद इलाके के एक परिसर में हमला किया गया था।

इसे भी पढे़ं- काबुल एयरपोर्ट के गेट से दूर रहना, अमेरिका ने 24 घंटे पहले दी थी चेतावनी, अब आई फिर से फायरिंग की खबर

CNN के अनुसार, जिस व्यक्ति को निशाना बनाया गया था, वह अमेरिका को जानता था।  एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, परिसर में तब तक निगरानी जारी रही जब तक कि टारगेट की पत्नी और बच्चे बाहर नहीं निकले उसके बाद ड्रोन हमला किया गया। काबुल एयरपोर्ट में 13 अमेरिकी सैनिकों सहित सैकड़ों लोग मारे गए थे। नंगहर प्रांत में अमेरिकी सैन्य बलों द्वारा किए गए "आतंकवाद-विरोधी" अभियान में एक ISIS-खोरासन मास्टरमाइंड मारा गया था। 

यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि अमेरिकी बलों ने शुक्रवार को आईएसआईएस-के मास्टर माइंड को निशाना बनाते हुए "ओवर-द-हॉरिजन" ऑपरेशन किया और प्रारंभिक संकेत यह था कि उन्होंने "लक्ष्य को मार डाला"। नौसेना के कैप्टन बिल अर्बन ने कहा, "अमेरिकी सैन्य बलों ने ISIS-K के एक मास्टरमाइंड के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया, मानव रहित हवाई हमला अफगानिस्तान के नानघाट प्रांत में हुआ। बयान में कहा गया, "हमें किसी नागरिक के हताहत होने की जानकारी नहीं है।"

इसे भी पढे़ं- ब्रिटेन से चलकर मौत के मुंह में पहुंचे ऐसे व्यक्ति की कहानी, जो परिवार को बचाने आया, लेकिन खुद जिंदा नहीं बचा

काबुल एयरपोर्ट पर हुआ था धमाका
गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले में एक आत्मघाती हमलावर और कई ISIS-K बंदूकधारियों ने 13 अमेरिकी सैनिक समेत 169 अफगान नागरिकों की हत्या कर दी थी। आईएसकेपी ने गुरुवार को विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को एक आतंकवादी हमले के लिए जवाबी कार्रवाई की बात कही। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?