संकटमोचन बना पिज्जा! जानें कैसे ऑनलाइन ऑर्डर ने बचाई अमेरिकी महिला की जान

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने पिज्जा ऑर्डर के जरिए खुद को और अपने बच्चों को बंधक बनाने वाले पति से जान बचाई। महिला ने ऑर्डर नोट में मदद की गुहार लगाई, जिसे देखकर पिज्जा कंपनी ने पुलिस को सूचित किया।

Pizza Order Help to save Woman Life: बात है साल 2015 की, जब अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) में रहने वाली चेरिल ट्रेडवे नाम की एक महिला ने पिज्जा हट ऐप की मदद से अपने और बच्चों की जान बचाने में कामयाब हुई। ये सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है कि एक पिज्जा ऑर्डर ने कैसे एक औरत की जान जाने से बचा लिया।

बता दें कि फ्लोरिडा के एवन पार्क में रहने वाली चेरिल ट्रेडवे 3 बच्चों की मां थी। उसे घर में ही उसके पति एथन निकर्सन ने बंधक बना लिया था। धीरे-धीरे स्थिति बिगड़ने लगी। महिला ने देखा कि उसका हस्बैंड उसके सामने चाकू की धार तेज कर रहा था। इसके अलावा उसे मोबाइल का भी इस्तेमाल करने से रोकने लगा। तभी चेरिल को घबराहट महसूस होने लगी और उसे अपने ऊपर मौत का खतरा मंडराने लगा।

Latest Videos

 

 

पिज्जा कंपनी ने तुरंत पुलिस को दी जानकारी

हताश और निराश चेरिल ट्रेडवे को एक आइडिया सूझा। उसने अपने पति से पिज़्ज़ा मंगवाने के लिए मोबाइल मांगा और ऑर्डर नोट में लिखा कि प्लीज मेरी मदद करें। 911 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दें क्योंकि मेरे हसबैंड ने मुझे बंधक बना लिया है। पिज्जा कंपनी को जैसे ही ये मैसेज मिला उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए हाइलैंड्स काउंटी शेरिफ जानकारी पास की।

घटनास्थल पर पहुंचकर चौंक गई पुलिस

पुलिस जब बताए गए जगह पर पहुंची देखकर चौंक गई। उन्होंने देखा कि सच में एक सनकी आदमी ने अपने बीवी और बच्चों को बंधक बना रखा था। 20 मिनट की खोजबीन के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया। जांच में पता चला कि महिला के पति पर साल 2007 से ही गाड़ी चोरी, नशा और  जालसाजी सहित कई आरोपों में लिप्त है।

ये भी पढ़ें: ताजिकिस्तान के बाद अब इस मुस्लिम देश में दाढ़ी रखने पर लग सकता है बैन?

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025