मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की 8 बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रैक्टर से टक्कर मारी। शीशे भी तोड़ दिए गए। प्रदर्शनकारियों ने आम आदमियों की 17 गाड़ियों को भी निशाना बनाया। उन्होंने पुलिस के करीब 300 बैरिकेड्स को तोड़ दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसा के बाद 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा पर अमेरिका ने दिल्ली में काम करने वाले अपने कर्मियों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के काम करने वाले लोगों से कहा कि जिन जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई हैं, वहां से दूर ही रहें। वे किसी भी बड़े समूह, विरोध या प्रदर्शन के आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बरतें।
दिल्ली में घुस गए थे प्रदर्शनकारी किसान
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने हिंसा की। पुलिस बैरिकेड्स तोड़े और दिल्ली में कुछ हिस्सों में जबरदस्ती दाखिल हुए। इसके बाद प्रदर्शनकारी लालकिले तक पहुंच गए और वहां पर अपना झंडा फहराया।
लालकिला पर कौन सा झंडा फहराया?
यह धार्मिक ध्वज 'निशान साहिब' है। सिख धर्म में निशान साहिब को पवित्र ध्वज माना जाता है। यह त्रिकोणीय ध्वज कपास या रेशम के कपड़े का बना होता है। इसमें खंडा चिह्न भी होता है। यह नीले रंग से बना होता है। ध्वजडंड के कलश पर छपा खंडा इस बात का प्रतीक है कि सिख के अलावा किसी भी धर्म का व्यक्ति धार्मिक स्थल में प्रवेश कर सकता है।
8 बस 17 गाड़ियों में तोड़फोन, 7 पर FIR
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की 8 बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रैक्टर से टक्कर मारी। शीशे भी तोड़ दिए गए। प्रदर्शनकारियों ने आम आदमियों की 17 गाड़ियों को भी निशाना बनाया। उन्होंने पुलिस के करीब 300 बैरिकेड्स को तोड़ दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसा के बाद 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
किसान आंदोलन से जुड़ी ये भी खबरें पढ़ें...
1) किसान आंदोलन: टिकैत और योगेंद्र यादव पर FIR, 200 उपद्रवी अरेस्ट, कैंसल हो सकता है संसद मार्च
2) खून देखकर भी नहीं रुके किसान बरसाते रहे लाठियां, सुनिए लाल किले में घायल हुए पुलिसकर्मी की आपबीती
4) कौन है दीप सिद्धू जिसे लेकर मचा है देश में बवाल?
5) राकेश टिकैत के वायरल वीडियो में मिला हिंसा का सबूत, नेता ने कहा- लाठी डंडे साथ रखियो
6) गिड़िगिड़ाते जवानों को पीटते किसानः जान बचाने लाल किले की दीवार से 20 फीट नीचे कूदे पुलिसकर्मी
7) Video: लाल किले पर क्यों और किसने फहराया केसरी झंडा? सुनिए हिंसा के मास्टर माइंड ने क्या कहा
8) दंगे की भयंकर तस्वीर, पहले बस पलटने की कोशिश की, सफल नहीं हुए तो ट्रैक्टर से मारी टक्कर
9) Video: किसानों की खुलेआम गुंडागर्दी, महिला पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा... सरेआम की पिटाई
10) खतरनाक स्तर पर किसान आंदोलन, पुलिस हुई पस्त, दिल्ली हुई तहस नहस, रौंगटे खड़े करने वाले Video